23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के लिए जरूरी खबर, पंजीयन 20 से

- तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
Important news for farmers, registration from 20th

Important news for farmers, registration from 20th

बुरहानपुर. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय के निर्देशों के परिपालन में खरीफ विपणन वर्ष 2023.24 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के पंजीयन के लिए जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर जिले में समितियों को पंजीयन केन्द्र निर्धारित किया गया है। आदिमजाति सेवा सहकारी संस्था तुकईथड़, आदिमजाति सेवा सहकारी संस्था खकनार, आदिमजाति सेवा सहकारी संस्था सिरपुर, आदिमजाति सेवा सहकारी संस्था सीवल, आदिमजाति सेवा सहकारी संस्था धुलकोट, वृहता सेवा सहकारी संस्था शाहपुर, वृहता सेवा सहकारी संस्था दर्यापुर, एमार्गिद सेवा सहकारी संस्था बुरहानपुर, वृहता सेवा सहकारी संस्था लोनी व सेवा सहकारी संस्था निंबोला, बुरहानपुर को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। पंजीयन 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी नागपुर ने जानकारी दी किए किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे भी पंजीयन कर सकेंगे। किसान ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र तथा एमपी किसान एप्प पर नि:शुल्क पंजीयन करा सकते है। वहीं एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र व निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर पर सशुल्क पंजीयन की व्यवस्था है।