18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्वाचीन स्कूल में कार्यशाला : एसपी बोले ऐसे बच सकते हैं सायबर अपराध से

मोबाइल पर मैसेज आता है आपको 10 लाख की लॉटरी लगी, इस तरह के झांसे में न आए- एसपी ने कहा कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती मेहनत करें

2 min read
Google source verification
In simple language, you can do it with cyber crime.

In simple language, you can do it with cyber crime.

बुरहानपुर. हम डिजिटल दुनिया में इतने खो गए कि पता ही नहीं क्या सही है क्या नहीं। इसमें सायबर अपराध का कोई एक तरीका नहीं है। यह अपराध लगातार बदलते जा रहे हैं। आपको मोबाइल पर मैसे आता है कि दस लाख की लॉटरी खुल गई आप वह लिंक क्लीक करते हो और सायबर अपराध के शिकार हो जाते हैं। आप यह बात याद रखे की पैसे या कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती। नहीं तो आपको इतना पढऩे लिखने की जरूरत क्या थी। इतनी मेहनत की जरूरत क्या थी। इसलिए इस तरह के धोखे से बचे, यह सब नुकसानदायक है।
यह कहना है पुलिस अधीक्ष राहुल कुमार लोढा का। अवसर था पत्रिका के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर सायबर अपराध की रोकथाम के लिए पत्रिका और अर्वाचीन इंडिया स्कूल की ओर से आयोजित कार्यशाला का। जहां एसपी ने सायबर अपराध रोकथाम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गेम के जरिए भी बच्चे धोखे के शिकार हो रहे हैं। आपको टास्क दिए जा रहे हैं और आप करते जा रहे हैं। बड़े से लेकर छोटे तक 24 घंटे में अधिकतम समय हमने इसको दे दिया। हम डिजिटल होते जा रहे हैं, इसके फायदे भी है, लेकिन इससे सजग रहना भी जरूरी है।

सायबर फ्रॉड हो जाए तो यह करें
एसपी ने कहा कि आपके साथ सायबर फ्रॉड हो जाए तो तत्काल पास के थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराए, ताकि पुलिस तुरंत सायबर अपराध को रोक सके। ताकि आपके खाते से गया पैसा वापस आ सके। उन्होंने कहा अपने फोटोज, स्टोरी, अकाउंट, पारिवारिक जानकारी कतई सार्वजनिक रूप से शेयर ना करें। एसपी से अलविना सैयद, नंदनी सिंग, मैथली पाटील, रुशिका बजाज, वैदांती तिवारी, सानिया मेमन, प्रज्जवल शुक्ल, एकता शाह, इकरा मेमन, कुबेरसिंग पाटील आदि का स्वागत किया।
यह बोले डायरेक्टर
अर्वाचीन इंडिया स्कूल के डायरेक्टर अमित मिश्रा ने कहा कि छात्र जीवन आभासी दुनिया में विचरण ज्यादा करता है गेम, फोटोज स्टोरीज आदि में पढ़ कर जल्दी जाल में फंस जाते हैं। डायरेक्टर राखी मिश्रा ने कहा कि हमारी खुश किस्मती है कि स्वयं एसपी ने हमारे स्कूल के छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी और जागरुक किया। छात्रों ने अनेक सवाल भी किए व पत्रिका समूह ने उन सभी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के लिए अर्वाचीन इंडिया परिवार ने एसपी, बुरहानपुर व पत्रिका समूह का धन्यवाद किया।