बुरहानपुर. शहर में इनकम टैक्स विभाग की अचानक कार्रवाही ने हडक़ंप मचा दिया। सुबह 6 बजे अचानक शिक्षण संस्थान संचालक सहित उससे जुड़े कारोबारियों के यहां दबीश दी। कारोबारियों के निवास पर सुबह ही अचानक चार से पांच गाडिय़ों में सवार होकर अफसर पहुंच गए।
कार्रवाई के दौरान बाहर पुलिस बल तैनात रहा। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। कड़ी सुरक्षा के बीच अफसर दस्तावेज खंगालते रहे। यह कार्रवाई सीए, इंजीनियर, चाय पत्ती कारोबार, मार्बल व्यापारी, रियल स्टेट कारोबारी के निवास पर की गई।