7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे से कई शहरों को फायदा, 150 किमी. कम होगी दूरी

Indore-Hyderabad Expressway: 768 किलोमीटर लंबे इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस वे के काम को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2025 रखा गया है।

2 min read
Google source verification
Indore-Hyderabad-Expressway

Indore-Hyderabad Expressway: इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे का प्री कंस्ट्रक्शन का काम पूरा होने के बाद अब गति दिखने लगी है। पिछले दिसंबर में शुरू हुआ काम अब आकार लेने लगा है। दर्यापुर रोड पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए पिलर खड़े हो गए हैं। नीचे से दर्यापुर रोड जाएगा। इससे कई शहरों को फायदा होगा।

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस हाइवे 15 हजार करोड़ का है, जिसमें 768 किमी की सड़क मप्र के खंडवा, बुरहानपुर से होकर जलगांव से नांदेड़ होकर महाराष्ट्र तेलंगना तक जाएगी। इसमें बुरहानपुर से इच्छापुर तक की सड़क भी बनेगी। पूरा रोड इंदौर तेजाजीनगर से शुरू होकर खरगोन, बलवाड़ा से धनगांव से बोरगांव से बुरहानपुर, इच्छापुर से जलगांव के मुक्ताईनगर से होते हुए आगे जाएगी। अभी बोरगांव से धनगांव का काम लगभग पूरा हो गया है।

150 किमी. कम हो जाएगी दूरी

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद इंदौर और हैदराबाद की दूरी 150 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस 768 किलोमीटर के प्रोजेक्ट का काम पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2025 रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के बनते ही एमपी एक बड़े लॉजिस्टिक हब के रूप में सामने आएगा।

नेशनल हाइवे ऑथोरिटी (एनएचए) के अफसरों के मुताबिक बोरगांव बुजुर्ग से शाहपुर तक 15 फीसदी के करीब काम हुआ है। कांक्रिट लेवल का काम अभी चल रहा है। कांक्रिट लेवल के बाद आगे का स्ट्रक्चर उठना शुरू हो जाएगा। कई जगह कुछ काम होने से स्ट्रक्चर दिखने लगा है। दर्यापुर रोड पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए पिलर खड़े हो गए हैं जिसके नीचे से दर्यापुर रोड जाएगा।


यह भी पढ़ें- एमपी बीजेपी में मची अंदरूनी खींचतान चरम पर ! पूर्व मंत्री ने मंच से इशारों में खोल दिया मोर्चा


बुरहानपुर शहर के बाहर से निकलेगा हाईवे

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस वे बुरहानपुर शहर में प्रवेश नहीं करेगा। यह झिरी से डायवर्ट हो रहा है, जो नेपानगर जाने वाले बसाड़ रोड से आगे जैनाबाद फाटे के पास दर्यापुर रोड से होते हुए शाहपुर की ओर जाएगा। इससे शहर में बड़े वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। दुर्घटनाओं में कमी आएगी। दो बड़े ब्रिज बनेंगे एक ताप्ती नदी पर दूसरा मोहना नदी ब्रिज पर है।


यह भी पढ़ें- Property Price Hike: इंदौर में अगले हफ्ते से महंगी हो सकती है प्रॉपर्टी, 580 लोकेशन पर बढ़ेंगे दाम