शहर में कई दिनों से यह चर्चा रही की कई शिक्षक ऐसे हैं, जिनके नाम तो विभाग में दर्जहै, लेकिन वे कभी स्कूल पढ़ाने नहीं गए। जबकि कईयों की फर्जीतरीके से नियुक्ति हो गई। कई समय तक इस तरह की बात चलने के बाद आखिरकार अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अनूप यादव ने जब इसकी लिखित शिकायत की तो डीईओ प्रेमनारायण पारासर ने जांच कमेटी बनाने के निर्देश राज्य माध्यामिक शिक्षा केंद्र के अतिरिक्त जिला समन्वयक सैयद अतिक अली को दिए। उन्होंने तीन प्राचार्यों की मिलकर यह कमेटी बनाईहै, जो फर्जीशिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करेंगे।