
Kundi Bhandara: This is a unique water structure
बुरहानपुर. मई की शुरुआत में गर्मी का असर अभी कम है। लेकिन जल संरचनाएं सूख रही है। दुनिया की एक मात्र जीवित भूमिगत जलप्रणाली कुंडी भंडारे का पानी 2 से 2.5 फीट पर आ गया है।
प्राचीन कुंडी भंडारा
बारिश में 7 फीट तक रहने वाला कुंडी भंडारे का जल स्तर 2-2.5 फीट पर आ गया। हालांकि इसका पानी अब बहुत कम ही क्षेत्र में सप्लाय होता है। आने वाले दिनों में कुंडी भंडारे के जल 400 साल पुरानी जल संरचना
बुरहानपुर की विश्व विख्यात जल प्रणाली कुंडी भंडारा की भूमिगत जलप्रणाली 400 साल प्राचीन है और यह भी बड़ी बात है कि यह अब तक इसे संजोए रखा गया है। लेकिन भविष्य की चिंता भी अभी से करनी होगी। कुंडी भंडारा में कुल 103 कुंडियों बनी हुई है। इसकी ढाई किमी की लंबी सुरंग है। इसी सुरंग को नहर की शक्ल दी गई है। इसी के माध्यम से जल सप्लाय कुंडियों में होता है। अब भी लालबाग क्षेत्र के कुछ एरिया में इसका पानी जाता है।
Published on:
04 May 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
