23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंडी भंडारा: ये है अनोखी जल संरचना

- कुंडी भंडारे में बारिश में सात फीट पर था पानी

less than 1 minute read
Google source verification
Kundi Bhandara: This is a unique water structure

Kundi Bhandara: This is a unique water structure

बुरहानपुर. मई की शुरुआत में गर्मी का असर अभी कम है। लेकिन जल संरचनाएं सूख रही है। दुनिया की एक मात्र जीवित भूमिगत जलप्रणाली कुंडी भंडारे का पानी 2 से 2.5 फीट पर आ गया है।
प्राचीन कुंडी भंडारा
बारिश में 7 फीट तक रहने वाला कुंडी भंडारे का जल स्तर 2-2.5 फीट पर आ गया। हालांकि इसका पानी अब बहुत कम ही क्षेत्र में सप्लाय होता है। आने वाले दिनों में कुंडी भंडारे के जल 400 साल पुरानी जल संरचना
बुरहानपुर की विश्व विख्यात जल प्रणाली कुंडी भंडारा की भूमिगत जलप्रणाली 400 साल प्राचीन है और यह भी बड़ी बात है कि यह अब तक इसे संजोए रखा गया है। लेकिन भविष्य की चिंता भी अभी से करनी होगी। कुंडी भंडारा में कुल 103 कुंडियों बनी हुई है। इसकी ढाई किमी की लंबी सुरंग है। इसी सुरंग को नहर की शक्ल दी गई है। इसी के माध्यम से जल सप्लाय कुंडियों में होता है। अब भी लालबाग क्षेत्र के कुछ एरिया में इसका पानी जाता है।