13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालबाग रोड अब कहलाएगा लाडली लक्षमी पथ, किया लोकार्पण

मप्र स्थापना दिवस पर 7 हजार 8 49 बालिकाओं को मिली छात्रवृत्ति

less than 1 minute read
Google source verification
Lalbagh Road will now be called Ladli Laxmi Path, inaugurated

Lalbagh Road will now be called Ladli Laxmi Path, inaugurated

- कार्यक्रम
बुरहानपुर. बेटियां प्रदेश और देश का भवष्यि है। इन्हें सामथ्र्यवान बनाकर हम सब राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना अधिकतम योगदान दे सकते हैं। यह बात पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर एवं लाडलियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम में कही। साथ ही लाड़ली वाटिका और शनवारा से रेलवे स्टेशन मार्ग को लाडली पथ का लोकार्पण भी किया।
इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरी कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का लाइव संबोधन हुआ। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर माधुरी पटेल, कलेक्टर प्रविणसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, निगमाध्यक्ष अनिता यादव उपस्थित रहे।
चिटनीस ने कहा बुरहानपुर जिले में कुल 7 हजार 8 49 बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही। कहा कि इंदिरा कॉलोनी में लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण भी किया। वहीं लाडली लक्ष्मी पथ के लिए चयन शनवारा चौराहा से रेलवे स्टेशन तक किया गया। चिटनीस ने कहा कि अब बेटी को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार हर पल आपके साथ खड़ी है। बेटे.बटियों में असमानता खत्म होने के साथ मध्यप्रदेश नई सामाजिक क्रांति के नए युग में प्रवेश कर रहा है।
यहां हुआ आयोजन
महिला बाल विकास विभाग ने इंदिरा कॉलोनी सेक्टर ए में लाडली लक्ष्मी वाटिका व मरीचिका गार्डन के सामने लाडली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया।