
Land prepared for farming by cutting trees
बुरहानपुर. भावसा वन परिक्षेत्र के बीट क्रमांक 437 में अतिक्रमणकारियों द्वारा पेड़ों की कटाई कर अवैध कब्जा किए जाने की श्किायतें मिलने के बाद मंगलवार को वन अमले ने दलबल के साथ जंगल पहुंचकर कार्रवाई की। जेसीबी चलाकर टपरें तोडऩे के साथ वन भूमि पर लगी फसलों को भी नष्ट कर 25 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई। 75 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई होने के बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
एसडीओ अजय सागर ने बताया कि भावसा जंगल में अतिक्रमणकारी सक्रिय हैं।लंबे समय से वन भूमि पर कब्जा करने की नियत से पेड़ों की कटाई एवं खाली जमीन को समतल कर फसल लगाते है। पूर्व में भी वन अमले द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किए गए थे। अब दोबारा से अतिक्रमणकारियों द्वारा पुराना कब्जा बताने के लिए 75 से अधिक पेड़ काटकर तुअर की फसल लगाई गई थी। शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार को दलबल के साथ पहुचंकर कार्रवाई की गई है। कटे हुए पेड़ों की गिनती कर प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जेसीबी से खोद गए गड्ढें, टपरें तोड़े
सुबह 11 बजे बुरहानपुर, शाहपुर, बोदरली और भावसा रेंज के लगभग 50 से अधिक जवानों के साथ जेसीबी मशीनें लेकर वन अफसर, कर्मचारी जंगल में पहुंचे। वन अमले के पहुंचने से पहले ही अतिक्रमणरी भाग निकले। जंगल में मिले अवैध 10 टपरें तोडऩे के बाद जेसीबी मशीन से गड्ढों की खुदाई कर फसल की फसल उखाड़ी गई। दोबारा से फसल न लगाई जाए इसलिए गड्ढें कर दिए गए।
जंगल में फिर बढ़ रहा अतिक्रमण
बुरहानपुर जिले के हरेभरे जंगल को नष्ट करने के लिए आसपास के जिलों के अतिक्रमणरियों की नजर लंबे समय से जंगल पर है। नेपानगर, नावरा, मांडवा, घाघरला के बाद बुरहानपुर और शाहपुर क्षेत्र के जंगल की तरफ अतिक्रमणकारी बढ़ रहे है। वन अमले की सख्ती और कार्रवाई होने के बाद पीछे हट जाते है, लेकिन फिर दोबारा से जंगल में घुसकर पेड़ों की अवैध कटाई से लेकर फसल लगाने का काम शुरू कर देते है। बारिश और ठंड के मौसम में जंगल में अतिक्रमणकारियों का दायरा दोबारा बढ़ जाता है।
Published on:
29 Nov 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
