Horrific Accident Live Video : साइकिल से घूमने निकले थे दो दोस्त पीछे से आ गई ‘मौत’
बुरहानपुर में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हुआ। यहां साइकिल पर घूमने निकले दो बच्चों को गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। घटना इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित कमल आइस फैक्ट्री की सामने की है। बताया जा रहा है कि लोहारमंडी का रहने वाला अरबाज और शोएब साइकिल पर घूमने निकले थे। दोनों अंकिता टॉकिज की ओर से आ रहे, तभी अचानक गन्ने से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया। ट्रक का पहिया अरबाज को रौंदते हुए निकल गया। जबकि शोएब पहिये की चपेट में आने बाल-बाल बच गया। दोनों घायल बच्चों को इलाज जारी है।