
50 लाख तक मिलेगा लोन, ब्याज पर सब्सिडी, युवाओं के लिए सरकार की बड़ी योजना
बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ी योजना शुरू की है, जिसके तहत युवाओं को उद्योग के लिए 50 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा, वहीं सेवाओं से संबंधित काम के लिए 25 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा, इस योजना के तहत प्रदेश में अधिक से अधिक युवाओं को लाभ दिया जा रहा है, ऐसे में अगर आप भी कुछ कर दिखाना चाहते हैं। तो यह मौका हाथ से न जाने दें।
प्रदेश सरकार ने हालही में मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना शुरू की है, जिसके तहत युवाओं को उद्योग इकाई के लिए 1 से 50 लाख रुपए तक व व्यवसाय व सेवा के लिए 1 से 25 लाख रुपए तक दिए जाएंगे, इस योजना के तहत बुरहानपुर जिले में मार्च माह तक करीब ७० लोगों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अभी तक इस योजना के तहत महज ११ ही आवेदन आए हैं, कोविड काल में ये योजना युवाओं के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है।
इस योजना में उद्योग इकाई के लिए 1 से 50 लाख और व्यवसाय एवं सेवा के लिए 1 लाख से 25 लाख रुपए परियोजनाएं के लिए मिल रही है। इसके लिए 12वीं पास और उम्र 18 से 40 वर्ष होना जरूरी है। आय सीमा भी परिवार में 12 लाख से अधिक वार्षिक नहीं होना चाहिए।
ये हैं योजना का लाभ लेने के नियम
-1 लाख से 50 लाख तक का उद्योग के लिए ऋण मिलेगा।
-3 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
-सेवा क्षेत्र के लिए 1 लाख से 25 लाख तक का ऋण मिलेगा।
-लाभार्थी का मध्यप्रदेश का नागरिक होना जरूरी है।
-आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन किए जा सकते हैं।
-आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
-आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं होना चाहिए।
-आवेदक के परिवार की वार्षिक आया 12 लाख या उससे कम होना चाहिए।
उद्योग विभाग के मुताबिक प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम सृजन योजना में 52 का लक्ष्य है, 67 आवेदन पहुंच गए हैं। इसमें 52 को लोन वितरण की बात अफसर ने की है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 11 ही आवेदन आए हैं, 70 का लक्ष्य है, इसमें हितग्राही योजना का लाभ ले सकता है।
-अभिलाष मेरावी, प्रबंधक उद्योग विभाग
Published on:
05 Feb 2022 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
