23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा से महापौर पद के लिए माधुरी पटेल का नाम घोषित, यह होगी प्राथमिकताएं

- परफॉर्मेंस के आधार पर लगी मुहर

less than 1 minute read
Google source verification
Oxygen plant shed ready in hospital, waiting for machinesMadhuri Patel's name announced for the post of mayor, it will be announced

Madhuri Patel's name announced for the post of mayor, it will be announced

अब 18 तक अंतिम तिथि नामांकन की है। भाजपा पार्षद उम्मीदवारों के भी नाम घोषित कर एक साथ नामांकन के लिए पहुंचेंगी।

बुरहानपुर. लंबी खींचतान के बाद आखिरकार भाजपा ने महापौर पद के लिए माधुरी पटेल के नाम पर मुहर लगा दी। नाम घोषित होते ही माधुरी पटेल ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि शहर विकास ही उनकी प्रमुख प्राथमिकता है। अब 18 तक अंतिम तिथि नामांकन की है। भाजपा पार्षद उम्मीदवारों के भी नाम घोषित कर एक साथ नामांकन के लिए पहुंचेंगी।
पहले से ही पूर्व महापौर माधुरी पटेल का नाम लगभग तय माना जा रहा था। भोपाल से इन्हें तैयार रहने के लिए हरी झंडी भी मिल गई थी। भाजपा से माधुरी पटेल के अलावा प्रगति सिरपुरकर, मीना पाटीदार और उमा कपूर के नाम भी पैनल में चले।
इसलिए माधुरी के चांस ज्यादा
2010 के नगर निगम चुनाव में भाजपा से अतुल पटेल की पत्नी माधुरी पटेल और वर्तमान में कांग्रेस से घोषित उम्मीदवार शहनाज अंसारी आमने सामने थी। माधुरी पटेल ने लगभग 55 हजार मत लेकर लगभग साढ़े छ हजार मतों से जीत दर्ज कराई थी। इसी जीत के आधार और कार्यकाल में हुए काम के परफॉरमेंस पर माधुरी का टिकट लगभग तय माना जा रहा है।


नाम : माधुरी अतुल पटेल
जन्म : 11 मई 1968
शिक्षा : बीए
संगठन दायित्व : पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा
पता : इंदिरा नगर बुरहानपुर
2010-15 तक महापौर रही।

यह है प्राथमिकताएं
1 शहर में छिन्न भिन्न खुदी पड़ी सड़कों का सीमेंटीकृत करने की प्राथमिकता
2. पानी का प्लान बना था जलावर्धन योजना में घर घर पानी पहुंचना
3. सफाई व्यवस्था को और व्यवस्थित बनाएंगे
4. जनकल्याण योजना की जो भी योजनाएं गुड गवर्नेंस का प्रयास रहेगा