20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर बोलीं मैं करूंगी पौधरोपण

- जो पौधे लगे उसे भी देखूंगी

less than 1 minute read
Google source verification
Mayor said I will plant trees

Mayor said I will plant trees

बुरहानपुर. जयस्तंभ स्थित शौकत गार्डन में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निगम महापौर माधुरी पटेल, अध्यक्ष अनिता यादव सहित शहर के जनप्रतिनिधियों ने समाजसेवी तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला के जन्मदिन पर पौधें लगाए। लोगों ने अपने पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प भी लिया। निगम महापौर से शौकत गार्डन को दोबार विकसित करने की मांग करने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के मध्यम इस गार्डन की रूपरेखा बदली नजर आएगी। निगम में गार्डन को विकसित करने के लिए प्रस्ताव पारित है। उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर पौधे रोपने की अच्छी पहल है। मैं अब हमेशा किसी के भी जन्मदिन पर यहां पौधा रोपने की पहल करूंगी और जो पौधे लगे उसे उसकी देखभाल हो रही या नहीं यह भी देखूंगी।
मुलायमवाला ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के साथ ही धरती को हरीभरी रखने के लिए हमेें अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करना चाहिए। अगर हर साल एक पौधे की सुरक्षा कर बड़े बनाएंगे तो उम्र के साथ पेड़ों की संख्या भी होगी।यह संकल्प भी सभी के दौरा लिया गया। इस दौरान पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, अमर यादव, नेता प्रतिपक्ष उबेद शेख, मोहम्मद मर्चेंट, सरिता भगत मौजूद थे।