भाजपा से अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने पर दूसरे खेमे में नाराजगी देखने को मिल रही है। बुरहानपुर विधानसभा सीट से अर्चना चिटनिस का नाम फाइनल होने के बाद स्वर्गीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान को भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की। स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान की पत्नी ने भी नाराजगी जताई।
बुरहानपुर. भाजपा से अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने पर दूसरे खेमे में नाराजगी देखने को मिल रही है। बुरहानपुर विधानसभा सीट से अर्चना चिटनिस का नाम फाइनल होने के बाद स्वर्गीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान को भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की। स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान की पत्नी ने भी नाराजगी जताई।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वर्गीय संसद की पत्नी ने कहा कि मेरे बेटे के साथ जनता का आशीर्वाद- बड़ी संख्या में समर्थक देर रात संजय नगर स्थित उनके निवास पर एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वर्गीय संसद की पत्नी ने कहा कि मेरे बेटे के साथ जनता का आशीर्वाद है। युवा लोगों का सहयोग रहा तो मेरे को कोई दिक्कत नहीं है।
पार्टी के विरोध में नहीं बोल रही हूं, लेकिन एक बात मैं बोलना चाहती हूं कि मेरे पति ने क्या कमी की थी पार्टी की सेवा करने में- उन्होंने कहा कि पार्टी के विरोध में नहीं बोल रही हूं, लेकिन एक बात मैं बोलना चाहती हूं कि मेरे पति ने क्या कमी की थी पार्टी की सेवा करने में। क्या कमी की थी जो आज मुझे यह दिन देखना पड़ रहे हैं। जिस व्यक्ति ने अपना घर बार छोडकऱ अपना जीवन त्याग कर दिया था। उनके साथ यह न्याय तो आगे क्या होगा। इसको आप लोग समझें और आगे का निर्णय लें।
रविवार को बड़ी रैली की संभावना
सांसद पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान भोपाल में है। रविवार को कामायनी एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंच रहे हैं। ऐसे में हर्षवर्धन के समर्थकों की बड़ी रैली भी शहर में निकलने की संभावना है।