
MP Gov Cabinet Meeting, Power Loom Subcide up to 150 HP, Burhanpur
बुरहानपुर. शहर के पावरलूम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की कैबिनेट बैठक में हरी झंडी मिल गई। २० एचपी तक मिल रही बिजली की सब्सिडी का दायरा सरकार ने १५० एचपी तक कर दिया है। इस फैसले से छोटे लूम संचालकों में मायूसी तो छाई, लेकिन बड़े उद्योगपतियों को बड़ी राहत मिल गई। अब सब्सिडी का फायदा मिलने से १२०० की संख्या में चल रहे आधुनिक लूमों की संख्या पांच साल में १५ हजार तक जाएगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा कि मंत्री परिषद की बैठक मंगलवार को भोपाल में हुई। जहां चिटनीस ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से अनुरोध करने पर बुरहानपुर के पावरलूम उद्योग के हित में यह निर्णय दिया। मंत्री ने बैठक में तर्क दिया कि प्रति लूम विद्युत आवश्यकता 5 हार्सपॉवर की होती है और कम से कम 24 लूम लगाने पर ही साध्यता आती है। सब्सिडी 150 एचपी की सीमा से ही लाभ मिलेगा। इस पर मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
यह मिलेगा फायदा
मंत्री ने कहा कि बड़ा फैसला होने से अब बुरहानपुर के कपड़ा उद्योग को और बढ़ावा मिलेगा। सब्सिडी का दायरा मिलने से अब आधुनिक पावरलूम एयरजेट और 5 एचपी की खपत वाले प्रति लूम भी बुरहानपुर में स्थापित हो सकेंगे। एयरजेट व आधुनिक तकनीक के लूम होने से बुरहानपुर इसमें टीक सकेगा। टेक्नालॉजी अपग्रेडेशन फंड स्कीम में केवल 12 लूम के प्रोजेक्ट लग रहे थे अब इसकी संख्या बढ़ेगी। अगले 5 सालों में करीब 15 हजार आधुनिक मशीन स्थापित होने पर 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं 6 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। मंत्री ने कहा कि ८ साल से वह लगातार इसके लिए प्रयासरत थी।
यह है आधुनिक मशीनों का फायदा
आधुनिक लूम का संचालन कर रहे वैभव झंवर ने कहा कि वर्तमान में १२०० आधुनिक लूम शहर में चल रहे हैं। इसमें ६०० इंडियन और ६०० चायनीज के है। अब सब्सिडी मिलने से इन लूमों की संख्या और बढ़ेगी। क्योंकि इसकी खासियत यह है कि इसका पीस लेड ८०० मीटर कपड़े का रहता है, जबकि पावरलूम का २०० मीटर का। कपड़ा भी क्वालिटी वाला बनता है। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर से सबसे अधिक लूम बुरहानपुर में है।
ेऐसे समझे कनेक्शन की स्थिति
एचपी कनेक्शन
० से ५ एचपी तक १३२०
५ से १० एचपी तक १९१०
१० से १५ एचपी तक ३०९
१५ से २० एचपी तक २०३
२० से २५ एचपी तक ६३
हर माह एक करोड़ की सब्सिडी
३८०५ कुल कनेक्शन
२ करोड़ ६९ लाख की बिलिंग
१ करोड़ २३ लाख की सब्सिडी दी जाती है
पॉवरलूम एक नजर में...
३० लाख मीटर कपड़े का उत्पादन प्रतिमाह
१९३३ में शुरुआत हुई थी बुरहानपुर में पॉवरलूम की
३४ हजार पॉवरलूम शहर में
१२०० चीनी लूम
७० हजार मजदूर जुड़े है उद्योग से
Published on:
04 Oct 2017 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
