MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में पंचायत के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर नगर निगम की अतिक्रमण कार्रवाई सवालों के घेरे में है। जिला पंचायत में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए। कमजोर वर्ग को टार्गेट न किया जाए। इधर, सांसद ने शहर के प्रमुख चौराहों की सड़कें चौड़ी करने के निर्देश दिए हैं।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि नगर निगम की कार्रवाई में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। छोटे दुकानदारों, ठेलेवालों और फेरीवालों पर तेजी से कार्रवाई हो रही है। सांसद ने आगे कहा कि कार्रवाई न्यायपूर्ण होनी चाहिए।
जनसुनवाई में पहुंचे पूर्व विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह ने भी यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कलेक्टर से सीधा सवाल करते हुए कहा कि निगम की कार्रवाई एकतरफा क्यों? क्या कुछ लोगों को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि जनता में यह धारणा बन रही है कि निगम की कार्रवाई सियासी दबाव या चुनिंदा वर्ग को ध्यान में रखकर की जा रही है।
जनसुनवाई में पहुंचे पूर्व विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह ने भी यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कलेक्टर से सीधा सवाल करते हुए कहा कि निगम की कार्रवाई एकतरफा क्यों? क्या कुछ लोगों को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि जनता में यह धारणा बन रही है कि निगम की कार्रवाई सियासी दबाव या चुनिंदा वर्ग को ध्यान में रखकर की जा रही है।