
मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधान सभा चुनावों 2023 को देखते हुए जहां एक ओर प्रदेश की दोनो प्रमुख पार्टियां एक दूसरे पर हमला करने के साथ ही कुछ हद तक तोड़ फोड़ की कोशिशें करती दिख रही है। अब वहीं पार्टी को आगे लाने की कोशिश की होड़ में नेताओं की फिसलती जुबान उन्हीं का नुक्सान कराती दिख रही है। ऐसा ही एक वायरल वीडियो बुरहानपुर से सामने आया है, जिसमें पार्टियों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की पोल भी खुलती दिख रही है, जो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। इस पूरे वीडियो में दिख रहा है कि नेता जी जनता से साफ तौर पर बोल रहे हैं कि कमल के फूल का बटन दबाना है.. नहीं तो भूल जाना एक-एक हजार रुपए।
दरअसल ये वीडियो जिसे लेकर चर्चा बनी हुई है उसके संबंध में जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार खंडवा लोकसभा से भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने शासकीय कार्यक्रम में कलेक्टर के सामने जिले की महिला मतदाताओं को लाडली बहना योजना का हवाला देते हुए 1000 रु का प्रलोभन देकर कहा है, कि आपको कमल के फूल का बटन दबाना है। वही सांसद ने महिलाओं से ये भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक-एक हजार रुपये भूल जाना। इस वीडियो के सामने आने के बाद से अब इसको लेकर जिले में सियासत गर्मा गई है।
कांग्रेस ने की शिकायत साथ ही ये बोले नेता
वहीं कांग्रेस की ओर से इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से भी की है। इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने सांसद ज्ञानेंश्वर पाटिल पर पलटवार करते हुए कहा कि शासकीय आयोजन में इस तरह पार्टी का प्रचार कर महिलाओं को धमकाना ये भाजपा का असली चेहरा है।
ज्ञात हो कि किसान ब्याज माफी योजना के नाम से बुरहानपुर जिले के ग्राम इच्छापुर में शासकीय कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी मौजूद थे। इस दौरान सांसद ज्ञानेंश्वर पाटिल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपको रु.1000 महीना चाहिए तो भाजपा के कमल के फूल का बटन दबाना.. नहीं तो एक हजार रुपए महीना मिलेगा नहीं, सोच लेना कुछ मिलने वाला नहीं है।
सियासत गर्माई
यहां ये भी कहा कि कुछ लोग आपके पास आकर आपको बहकाने का काम करेंगे। वहीं सांसद ज्ञानेंश्वर पाटिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रदेश की राजनति में भूचाल सा आ गया है। जिसके बाद केवल जिले की ही नहीं वरन पूरे सूबे की सियासत गर्मा गई है। कुल मिलाकर इस वीडियों के वायरल होने से प्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है।
वहीं जानकारों की मानें तो इस समय जहां हर पार्टी दूसरे की कमजोर नस टटोलने में लगी हुई है, वहीं इस वायरल वीडियो ने कांग्रेस के हाथ में एक बडा हथियार दे दिया है। जिसका उपयोग भाजपा को एक बडा नुक्सान प्रदान कर सकता है।
Published on:
16 May 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
