
New house built and written Mr. Prime Minister's grace
बुरहानपुर. बुधवार को प्रदेशभर में पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गयाए लेकिन बुरहानपुर में एक मकान पर लिखा संदेश देख सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे भी आश्चर्य में पड़ गए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागड़े ने बताया कि दरअसल महाजनापेठ में पीएम आवास योजना के तहत प्रकाश नामक व्यक्ति का पीएम आवास बना है। गृह प्रवेश के दिन उन्होंने यहां सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे को चाय पर बुलाया, वहां जाकर उन्होंने जैसे ही मकान को देखा तो आश्चर्य में पड़ गए। मकान पर लिखा था श्री प्रधानमंत्री कृपा.2022 यह देख वह काफी खुश हुए। उन्होंने कहा. प्रधानमंत्री आवास योजना के महाजनपेठ के हितग्राही प्रकाश के निवास पर चाय का निमंत्रण मिला। आवास देखकर मन गद गद हो गया।
पहली बार इस तरह किसी ने लिखा
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के घर बाहर पीएम आवास की जानकारी, राशि का उल्लेख को देखने को मिलता था, लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिला की किसी हितग्राही ने दिल से प्रधानमंत्री की इस पहल को हमेशा के लिए संजोया है। उन्होंने कहा देशभर में आज पीएम आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के मकान के सपने सच हो रहे हैं।
पीएम आवास योजना
2500 मकानों का लोकार्पण, 1200 के नए मकन का भूमिपूजन, 711 को पहली और दूसरी किस्त दी
वर्चुअल कार्यक्रम
प्रधानमंत्री आवास योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में हुआ। जिले के 711 हितग्राहियों को प्रथम व द्वितीय किश्त की राशि 7 करोड़ 11 लाख दिए। 1200 हितग्राहियों के आवासों का भूमिपूजन एवं 2500 हितग्राहियों के नवनिर्मित आवासों का लोकार्पण किया।
भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में एक लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिया। इसका वर्चुअल कार्यक्रम गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम से हुआ।
मंच से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, कलेक्टर प्रवीणसिंह, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, पूर्व महापौर अनिल भोसले, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने 1-1 लाख रुपए के सांकेतिक चेक वितरित किए।
Published on:
24 Feb 2022 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
