
New Udyognagar will be ready in 156 acres in Burhanpur
बुरहानपुर. सुखपुरी में 156 एकड़ जमीन पर टेक्सटाइल क्लस्टर तैयार होगा। पिछले 16 माह से चल रहे प्रयास के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की कैबिनेट ने इस पर मंजूरी दे दी। इससे बुरहानपुर में उद्योग को एक नईउड़ान भरने की उम्मीद जग गई। सरकार ने दो मांग मानी है। पहली अधोसंरचना पर 33 करोड़ की मांग पर 20 करोड़ देंगे और दूसरी लोन पर 5 प्रतिशत ब्याज पर अनुदान मांगा था, जो सरकार ने 2 प्रतिशत देने पर मुहर लगाई। इस जमीन पर 250 यूनिट डल सकेगी जहां 7 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
रेहटा खड़कोद में सरकार ने नया उद्योग नगर तैयार करने के बाद यहां पर सभी तरह के उद्योग के लिए जमीन बुकिंग होने के बाद सुखपुरी में 156 एकड़ जमीन पर टेक्सटाइल क्लस्टर के लिए जमीन की मांग की जा रही थी। फरवरी 2021 में इसके लिए प्रयास शुरू हुए थे। जुलाई 2021 में बुरहानपुर आए सीएम को यहां के उद्योगपतियों ने इसकी मांग कर प्रोजेक्ट सीए प्रशांत श्रॉफके माध्यम से रखा था। तब सीएम ने इसके प्रयास के लिए आश्वासन दिया था।
ऐसे विकसित होगी जमीन
जमीन को विकसित करने के लिए सबसे पहले बुरहानपुर सुखपुरी टेक्सटाइल क्लस्टर एसोसिएशन बनाया गया है। इसके संचालक प्रशांत श्रॉफने बताया कि
इसमेंं कुल 56 करोड़ रुपए का खर्चा केवल अधोसंरचना में आ रहा है। जिसमें सरकार से 33 करोड़ की मांग की थी। सरकर ने 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी। लेकिन पहले 56 करोड़ एसोसिएशन को ही खर्चकरना पड़ेंगे। इसके बाद यहं 20 करोड़ आएंगे। पहली मांग जमीन जो सरकार ने मानी, दूसरी अधोसरंचना के लिए रुपए सेंशन किए और तीसरी मांग ब्याज पर सब्सिडी 2 प्रतिशत मिलेगी। यह जमीन जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर है।
अब आगे क्या
्रप्रशांत श्रॉफने बताया कि पहले जमीन एसोसिएशन को अलॉट होगी। फिर नक्शा तैयार होकर लेआउट डाले जाएंगे और बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। तीन चरणों में जमीन का विकास होगा। लक्ष्य हमारा पहले एक साल में ही प्लॉट आवंटित करने का है।
टेक्सटाइल हब बनाने का सपना पूरा होगा
पूर्वमंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा बुरहानपुर के समग्र आद्योगिक विकास के लिए लगातरा प्रयास किए। सुखपुरी टेक्स्टाइल क्लस्टर को शासन द्वारा कैबिनेट में मंजूरी प्रदान की गई है। निश्चित रूप से बुरहानपुर में टेक्सटाइल हब बनाने का सपना पूरा होगा। इसके लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील भी लगातार प्रयास करते रहे।
यह निर्माण होगा और सरकारी यह मदद मिलेगी
सुखपुरी में स्थित एमएसएमई विभाग के आधिपत्य की 6 3.06 हेक्टेयर अविकसित शासकीय भूमि पर विकास की अनुमति देने का निर्णय लिया। तीन चरणों में विकसित करने की अनुमति प्रदान की हैं। (एसपीव्ही) एसोसिएशन को क्लस्टर विकास के लिए कुल विकास लागत की 6 0 प्रतिशत की दर से अधिकतम 20 करोड़ सहायता, क्लस्टर में स्थापित होने वाली ईकाइयों को शर्तों के अधीन बैंक वित्तीय संस्थाओं से लिए जाने वाले टर्न लोन पर 2 प्रतिशत की दर से 5 वर्षों के लिए अधिकतम 5 करोड़ का ब्याज अनुदान दिया जाएगा। साथ ही क्लस्टर स्थल पर 33.11 केव्हीए पॉवर सब स्टेशन ऊर्जा विभाग द्वारा स्थापित किया जाएगा। एसोसिएशन की सहमति एवं अनुशंसा से निवेशकों के लिए आरक्षित भू.खंडों का आवंटन, मध्यप्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 के प्रावधान अनुसार किया जाएगा।
Published on:
09 Jun 2022 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
