
Nimbola police arrested 04 accused of robbery,Nimbola police arrested 04 accused of robbery,Nimbola police arrested 04 accused of robbery
बुरहानपुर. निंबोला पुलिस को लूट के 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। 8 सितंबर 23 की रात्रि में फरियादी राजू पिता हमीर निवासी ग्राम झिरी उज्जैन मंडी में केले बेचकर अपनी बोलेरो पिकप गाड़ी से लौट रहा था। हाईवे पर झिरी फॉरेस्ट नाके से पहले सडक़ पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया। फरियादी गाड़ी रोककर देखने उतरा तभी एक अन्य गाड़ी पर आए तीन युवकों ने उसे पीछे से पकड़ लिया। बदमाशों ने फरियादी से 35 हजार रुपए नकदी लूट लिए। लूट उपरांत जंगल के रास्ते भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना निम्बोला पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी निंबोला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। 3 अक्टूबर को निम्बोला पुलिस द्वारा आसूचना संकलन एवं मुखबीर की मदद से आरोपी पकड़े गए।
यह है आरोपी
नहारसिंग पिता शोभाराम सोनवणे 30 वर्ष निवासी ग्राम झांझर
आकाश उर्फ उकेश पिता सीताराम चौहान उम्र 25 वर्ष ग्राम झांझर
रवि पिता गोरेलाल सोनवणे उम्र 21 वर्ष ग्राम झांझर
राजेश पिता सुखलाल सोनवणे 27 वर्ष ग्राम नसीराबाद
सभी को हनुमान मंदिर के पास ग्राम झांझर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपी स्थानीय है। तीन आरोपी झांझर व एक नसीराबाद का निवासी है। आरोपियों से 14200 नगदी रुपए एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकल जप्त की गई । पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों द्वारा बाकी पैसे खर्च होना बताए। नहार सिंह आरोपियों का लीडर है जिसने बताया कि उसने ही योजना बनाई थी कि एक व्यक्ति सडक़ पर लेट जाएगा जैसे ही कोई वाहन आकर रुकेगा और उसका ड्राईवर निकलेगा बाकी के लोग पीछे से आकर उसे पकड़ कर लूट को अंजाम देंगे। पकड़े गए सभी आरोपी 20 से 30 वर्ष उम्र के है जो शराब पीने के आदी है। पुलिस पूछताछ में बताया कि शराब की उधारी चुकाने के लिए उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना ट्रेस करने की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निंबोला राहुल कामले, उनि कलीराम मौर्य, सउनि राजेश पाटिल, प्र.आर 379 प्रमोद, आर 576 गगन अहिरवार, आर 536 सदाशिव अवासे तथा सायबर सेल के आरक्षक सत्यपाल का सराहनीय कार्य रहा।
Published on:
03 Oct 2023 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
