
टीआइ सहित थाने के स्टाफ ने किया सहयोग
बुरहानपुर. एमपी के बुरहानपुर जिले में पुलिसकर्मियों ने मानवीयता की अनूठी मिसाल पेश की है। यहां के निंबोला थाने के पुलिसवालों ने मिलकर कबाड़ बीनने वाले की बेटी की शादी धूमधाम से कराई। पुलिस ने इस शादी का पूरा खर्च उठाया। इतना ही नहीं, बेटी को जेवर भेंट किए और घरेलू सामग्री भी दी।
निंबोला थाने में रद्दी सहित कबाड़ लेने पहुंचा तो उसने अपनी पीड़ा टीआइ हंसकुमार झिंझोरे के सामने रखी- मगरुल निवासी काबल मुख्तार तड़वी कबाड़ बीनने का काम करता है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से बेटी रुबीना की शादी के लिए पिता चिंतित था। निंबोला थाने में रद्दी सहित कबाड़ लेने पहुंचा तो उसने अपनी पीड़ा टीआइ हंसकुमार झिंझोरे के सामने रखी। गरीब की यह पीड़ा सुनकर टीआइ का दिल पसीज गया। टीआइ ने बेटी का शादी का पूरा खर्च उठाने की बात कही तो गरीब पिता को हिम्मत मिल गई।
शादी का पूरा खर्च टीआइ सहित थाने के स्टाफ के लोगों ने मिलकर उठाया- उन्होंने बेटी का रिश्ता महाराष्ट्र के जलगांव निवासी रेहमान खां के साथ तय कर दिया। रविवार के दिन निकाह एवं शादी की रस्में पूरी की गई। शादी का पूरा खर्च टीआइ सहित थाने के स्टाफ के लोगों ने मिलकर उठाया। पुलिस जवानों ने अपनी बेटी की तरह शादी की तैयारियां की। समाज और गांव के लोगों को निमंत्रण देकर बुलाया गया।
शादी में किसी प्रकार की कमी न हो इसलिए शादी के पंडाल में टीआइ सहित पुलिस जवानों ने पहुंचकर रिश्तेदारों की तरह मेहमानों का स्वागत किया। सभी को भोजन कराया। बेटी की विदाई के समय तड़वी समाज के रस्मो रिवाज के अनुसार आभूषण, घर गृहस्थी की सामग्री भी दी गई। निबोला थाने के टीआइ और अन्य पुलिसकर्मियों कराई गई इस शादी की चर्चा महाराष्ट्र तक हो रही है।
Published on:
22 May 2023 11:43 am

बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
