जिस गांव के लोग एक माह से पेयजल के लिए तरस रहे हो, वहां परेशान लोग पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे तो क्या करेंगे। गांव में पर्याप्त भूमिगत जलस्त्रोत होने के बाद भी ग्राम पंचायत ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति करने में नाकाम साबित हो रही है, यह चिंता का विषय है। जब तक हम गांव की पेयजल व्यवस्था नहीं सुधारेंगे तब तक हम ग्रामीणों को किस मुंह से जलकर मांगेंगे। नागपंचमी जैसे पावन पर्व को मनाने के बजाय घर की महिलाओं को पेयजल के लिए सड़क पर उतरना पड़ा, इससे जि?मेदार सरपंच,सचिव और अफसरों की घोर लापरवाही सामने आ रही है। यह नाराजगी महिला एवं बाल विकास मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अर्चना चिटनीस ने इच्छापुर में अफसरों पर जताई।