
Police raid in the stronghold where illegal weapons are made
बुरहानपुर. बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में एएसपी अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा पुलिस लाइन की संयुक्त टीमों ने यहां दबीश दी। आगामी चुनाव को देखते हुए यह कार्यवाही की। ग्राम पाचौरी पहुंचकर अवैध हथियार निर्माण में लिप्त संदेहियों एवं निगरानी बदमाशों के घरों की तलाशी की गई। तलाशी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में चार अलग.अलग टीमें बनाई गई, जिसमें महिला पुलिस बल को भी शामिल किया गया।
नहीं मिले संदेही और निगरानी बदमाश
पुलिस टीमों ने संदेही और निगरानी बदमाश के घरों की तलाशी ली। केवल महिलाएं एवं बच्चे मिले जिनसे निगरानी बदमाशों के बारे में पूछने पर काम करने एवं रिश्तेदारी में जाना बताया गया। पुलिस चैकिंग के दौरान गांव के सभी मकान एवं वाहन चैक किए गए। गांव से लगे हुए इलाके और जंगल के रास्तों की डॉग स्कॉड के साथ सर्चिंग की गई। चेकिंग की संपूर्ण कार्यवाही ड्रोन कैमरे की निगरानी में की गई।
यह दी समझाइश
पुलिस अधीक्षक ने मौजूद ग्राम वासियों को बुलाकर हथियार बनाने के काम को छोडऩे की समझाइश दी गई। उन्हें समझाया गया कि अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने से उनका नुकसान हो रहा है। सिकलीगर समाज का नाम बदनाम हो रहा है। कुछ लोगों के अपराधों में लिप्त होने के बावजूद पूरे समाज को अपराधिक प्रवत्ति का माना जाता है। अवैध हथियार बनाने का काम छोडऩे पर ही वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे।
Published on:
26 Sept 2023 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
