29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्मी से रिटायर्ड पैरा कमांडों निकला हत्यारा, पुलिस ने अंधेकत्ल का किया खुलासा, मनमाड़ महाराष्ट्र से एक आरोपी गिरफतार

अंधेकत्ल का खुलासा

2 min read
Google source verification

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: video; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); sceneMode: 0; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 313.11957; aec_lux_index: 0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 40;

बुरहानपुर. लालबाग पुलिस द्वारा कुंडी भंडारा क्षेत्र में हुए अंधेकत्ल का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 25.05.24 को कुंडी भंडारा क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिला था । जांच के दौरान शव के पेट के पीछे की जेब में एक पर्स में हसन सिंह पिता गंगाराम निवासी सैनिक नगर, आगरा (उ.प्र.) का आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज व मोबाईल नंबर मिले। जिसके आधार पर जांच करते पाया गया कि हसन सिंह पिता गंगाराम जो पूर्व में आर्मी में पैरा कमांडों था, आगरा उत्तर प्रेदश का निवासी होकर वर्तमान में पनवेल में अपने पार्टनर गणेश शर्मा के साथ मिलकर एक होटल का संचालन कर रहा था। पुलिस टीम ‌द्वारा पनवेल रवाना होकर हुसन के पार्टनर गणेश शर्मा को पकड़ा। जिससे सख्ती से पूछताछ करते उसने बताया कि हसन और उसने मिलकर हसन की पहचान छिपाने के आशय से एक अज्ञात व्यक्ति को मनमाड़ से बुरहानपुर कुंडी भंडारा तरफ लाकर खेत में शराब पीलाकर गला घोंटकर मार डाला तथा उक्त अज्ञात व्यक्ति की पहचान छुपाने के आशय से उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया। हूसन पिता गंगाराम एवं गणेश शर्मा ‌द्वारा धारा 302, 201,120 बी, 34 भादवि का अपराध घटित किया जाना पाया।
ऐसे हुआ खुलासा
खेत में मिले अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्तगी करते पहचान नहीं हो सकी। शव की तलाशी के दौरान अज्ञात पुरुष के शव की पेंट की जेब में मिले आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज व मोबाईल नंबर से संपर्क कर उनके परिजन गंगाराम एवं शव की पहचान कराई गई। जिन्होंने अज्ञात शव के हाथ पर बने टैटू एवं शारीरिक लंबाई के आधार पर शव हूसन का होने से इंकार किया गया। उनके ‌द्वारा बताया गया कि हूसन के साथ उसका पार्टनर गणेश शर्मा मिलकर पनवेल में एक होटल संचालन करते हैं। पुलिस टीम पनवेल रवाना हुई। जहां गणेश शर्मा से सख्ती से पूछताछ की गई। गणेश शर्मा ने बताया कि हूसन पिता गंगाराम और उसके द्वारा दिनांक 22.05.24 को महाराष्ट्र के मनमाड से एक लेबर जो शराब में था। उसे शराब व मजदूरी देने का लालच देकर बुरहानपुर लाये व उसे कुंडी भंडारा क्षेत्र में खेत में लाकर दोनों ने मिलकर उसे शराब पीलाकर उसका गला दबा दिया और उसकी पहचान छुपाने के उद्देश्य से पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। हुसन ‌द्वारा अपना आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज अजात मृतक के शव की पेंट की पीछे की जेब में रख दिये। उक्त अंधे कत्ल का खुलासा होने से आरोपी गणेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपी हूसन की गिरफ्तारी हेतु टीमें अन्य राज्यों में तलाश हेतु भेजी गई है।
Story Loader