26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंटेनमेंट क्षेत्र में सख्ती, सब्जी, दूध के लिए भी तरसे मोहल्लेवासी

सेहरी और इफ्तार की सामग्री पहुंचाने की मांगसीएसपी बोले वालेंटियर तैनात, जल्द करेंगे व्यवस्था

2 min read
Google source verification
इस तरह बैरिकेटिंग कर तैनात है पुलिस।

इस तरह बैरिकेटिंग कर तैनात है पुलिस।

बुरहानपुर. दाउदपुरा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने दाऊदपुरा क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिया। मोहल्ले की सड़के और गलियों को सील करने के बाद पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाकर सख्ती बढ़ा दी है। अब इन क्षेत्रों में रह रहे लोग दो दिनों से सब्जी व दूध के लिए भी तरस रहे हैं। बीच के क्षेत्रों में दूध एवं सब्जी विक्रेता भी नहीं पहुंच पाने से लोग परेशान होते रहे। रमजान माह के चलते लोगों को सेहरी और इफ्तारी का सामान भी नहीं मिल रहा है। हालांकि पुलिस ने इनके लिए व्यवस्था कराने की बात कही।

बुधवार को भी प्रशासन ने दाउदपुरा क्षेत्र कंटेनमेंंट एरिया पर नजर रखी। सुबह क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं ने पीपीटी किट पहनकर लोगों की जांच की। मोहल्ले के सभी पाइंट पर पुलिस जवान तैनात नजर आए। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मोहल्ले के लोग भी होम क्वारेंटाइन हो गए। वार्डवासी शेख शफी तंबाकूवाला ने बताया कि रमजान के चलते क्षेत्र में दूध और सब्जी का इंतजाम होना चाहिए। वार्ड में साफ सफाई होना चाहिए। दो दिनों से दूध और सब्जी तक नहीं मिली है। शहजाना बानो ने कहा कि वार्ड में बुजुर्ग और बच्चे सहित महिलाओं को भी दवाइयों की आवश्यकता पड़ रही है। मोहल्ले की गलियां सील होने के बाद पुलिस जवान तैनात है। किसी को भी घर के बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। दवाई, दूध या सब्जी खरीदने के लिए कोई बाहर निकल रहे है तो वापस उन्हें घर में भेज दिया जा रहा है। वार्ड के लोगों ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्व पार्षद होने से कही न कही हमारे भी संपर्क में आया होंगा। इस लिए सभी वार्डवासियों की कोरोना जांच होना चाहिए। स्क्रीङ्क्षनग या जांच होने से वार्ड के लोगों को राहत मिलेगी। प्रशासन से आवश्यक खाद्य सामग्री, दूध, सब्जी सहित फु्रट उपलब्ध कराने की मांग की गई।

रमजान की सेहरी और इफ्तार करने में हो रही परेशानी
दाउदपुरा क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों को रमजान माह में सेहरी और इफ्तार के समय लगने वाली सामग्री नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेहरी के समय दूध, सब्जी नहीं मिल रही हैं। वहीं इफ्तार के समय फल फु्रट उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि रमजान माह को देखते हुए कंटनमेंट क्षेत्र में दूध, सब्जी और फल फुु्रट वालों को प्रवेश दिया जाए, जिससे लोग रमजान में जरूरत का सामान खरीदे।

यह बोले सीएसपी
सीएसपी देवेंद्र यादव ने बताया कि व्यवस्था हमने बना ली है। 155 मकान चिन्हित है। यहां 20 वालेंटियर बना दिए। एक वालेंटियर के पास 15-20 मकान रहेेंगे। यह लेगों की जरूरत की सामग्री की पूर्ति करेंगे। कंटेनमेंट क्षेत्र में ही किराना, सब्जी, बेकरी, डेयरी है। केवल इनके पास वालेंटियर आएंगे, जो लोगों द्वारा इन के पास बुक की गई सामग्री पहुंचाने का काम करेंगे। अंदर स्टॉक खत्म भी होता है, तो बाहर से अंदर सामान पहुंचाने की भी व्यवस्था की है।