21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि की तैयारी, मां इच्छादेवी पर लगेगा भव्य मेला

- दस लाख से अधिक आते हैं भक्त- इस बार नया सभामंडप भी हो रहा तैयार

1 minute read
Google source verification
Preparation for Navratri, grand fair will be organized on Maa Ichhadevi

Preparation for Navratri, grand fair will be organized on Maa Ichhadevi

इच्छापुर. गणेशजी विसर्जन होते ही अब नवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई। पंद्रह दिन बाद नौ दिवसीय पर्व शुरू होगा, जहां माता मंदिरों ंमें आस्था उमड़ेगी। मां रेणुका मंदिर, मां आशा देवी, मां भगवती मंदिर के साथ जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर इच्छापुर गांव में मां इच्छादेवी मंदिर पर मेला लगेगा। यहां अलग अलग राज्यों से 9 दिनों में 10 लाख के करीब भक्त आएंगे। मंदिर समिति ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर इच्छापुर में मां इच्छादेवी के प्राचीन मंदिर पर नवरात्र से भक्त दर्शन को उमड़ेंगे। 15 से 23 अक्टूबर तक मेला रहेगा। जहां सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर एक दिन में दो से ढाई लाख भक्त यहां दर्शन करेंगे। इनकी सेवा में कोई कमी न रहे इसलिए इच्छादेवी मंदिर ट्रस्ट और पुलिस प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम करता है। फिलहाल दुकानों की बुकिंग शुरू हो गई।
अब आवागमन भी आसान
भक्तों के आवागमन को देखते हुए हाईवे से इच्छादेवी मंदिर पहुंच मार्ग तक टू-लेन सडक़ भी बनी है। एक साइड की सडक़ 9 फीट चौड़ी है। इसके बीच में स्ट्रीट लाइट भी लगाई गई है। हाईवे पर दुर्घटना और जाम की स्थिति न बने इसके लिए ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी रहेंगी। पार्किंग से लेकर मंदिर परिसर तक 30 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
ऐसा है मंदिर का इतिहास-
मप्र और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित ग्राम इच्छापुर में मां इच्छादेवी का प्राचीन मंदिर हैं। इस देवस्थान को तीर्थ क्षेत्र की गरीमा प्राप्त है। देवालय 450 वर्ष पुरातन है, इसका निर्माण कार्य एक मराठा सूबेदार ने किया था। यह 125 फीट ऊंचाई पर पहाड़ी पर मंदिर बना है। देवालय पहुंचने के लिए 176 सीढिय़ा बनी है, इसका निर्माण बुरहानपुर के सरदार भुस्कुट्टे ने कराया था। कार्यक्रमों का संचालन और मंदिर की देखरेख के लिए 1984 में मां इच्छादेवी ट्रस्ट का गठन किया गया।