13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 दिन पहले जेल से छूटे, करने लगे  Hooting

जेल से छूटने के बाद तीन युवक आए और लालबाग में तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाने लगेतीन युवक महिलाओं की हूटिंग करने लगेतीनों को गिरफ्तार कर लिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Mar 21, 2016

burhanpur police arrest three aquised who is hooti

burhanpur police arrest three aquised who is hootin women

बुरहानपुर. जेल से छूटने के बाद तीन युवक आए और लालबाग में तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाने लगे। इस दौरान तीन युवक महिलाओं की हूटिंग करने लगे। पुलिस तक जब इसकी शिकायत पहुंची तो उन्होंने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
लालबाग पुलिस ने सोमवार को तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर महिलाओं की हूटिंग करने वाले जावेद खान पिता मुश्ताक 25 निवासी गुलाबगंज, मुजाहिद खान पिता इब्राहिम खान 20 और शाहरुख उर्फ दबंग पिता शाहबुद्दीन 23 निवासी गुलाबंज को थाना प्रभारी ने गिरफ्तार किया।

ट्रेन लूट में आरोपी हंै दबंग
टीआई शिवकांत दुबे ने बताया कि लालबाग की सड़क पर ये तीनों एक ही बाइक में बैठकर सड़क पर चिंगारी उतड़ाते हुए चला रहे थे। ये तीनों अपराधी साबित हो चुके हैं। इसमें स्टेशनों पर मोबाइल चोरी में और मारपीट के मामले हैं।
वहीं शाहरुख उर्फ दबंग पिता शाहबुद्दीन पर 307, जीआरपी में ट्रेन लूट के साथ ही मोबाइल चोरी का आरोपी है। दबंग अभी ही जेल से छुटकर आया था।
घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा
तीनों आरोपियों के विरुद्ध महिलाओं ने हूटिंग करने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें गिफ्तार किया। आरोपियों पर फिलहाल पुलिस ने 151 के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस इन आरोपियों को बाइक चोर गिरोह के रूप में भी देख रही है। एक दिन पूर्व ही लालबाग में बाइक चोरी की घटना हुई है।
- तीनों आरोपी महिलाओं पर हूटिंग कर रहे थे। इसकी शिकायत हमारे पास आने के बाद घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी के मामले में भी इनसे पूछताछ की जा रही है।
शिवकांत दुबे, टीआई थाना लालबाग