19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए दी गई सलामी

- रेणुका पुलिस लाइन में आयोजित किया गया पुलिस स्मृति दिवस

less than 1 minute read
Google source verification
Salute given remembering the sacrifice of immortal martyrs

Salute given remembering the sacrifice of immortal martyrs

बुरहानपुर. पुलिस अधीक्षक ने पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया। पुलिस.प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्पचक्र व पुष्पमालाएं अर्पित कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि।
अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन रेणुका पुलिस लाइन में किया गया। पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाज के सजग प्रहरी और सुरक्षा कवच पुलिसकर्मी जो अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए, उन्हें सम्मान देते हुए पुलिस फोर्स द्वारा सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया गया। अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। पुलिस शहीदों के बलिदान के प्रतीक शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं पुष्पमालाएं अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम में जिलाधीश भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल सहित समस्त थानों के प्रभारीगण, पुलिस अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।
सूबेदार राधा यादव द्वारा शहीद दिवस परेड का नेतृत्व किया गया। संचालन संजय गुप्ता द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। 1959 में इसी दिन 10 सीआरपीएफ के जवानों ने चीन से देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया था।