20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताप्ती में जाने से रोकेंगे सीवरेज का पानी

अमृत योजना 2.0- महापौर और आयुक्त ने अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत स्थलों का किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification
Sewerage water will be stopped from going to Tapti

Sewerage water will be stopped from going to Tapti

बुरहानपुर. अमृत योजना 2.0 की कार्यवाही तेज हो गई। हालांकि पहले स्तर पर किए गए काम में 90 करोड़ खर्च करने के बाद भी ताप्ती नदी में नाले का पानी मिल रहा है। अब दूसरे स्तर पर काम पूरा होने के बाद नाले का पानी पूरी तरह ताप्ती में मिलने से बंद होने की बात कही जा रही है। हालांकि पहले फेस में जो काम हुआ उससे लोग अब तक समस्या भुगत रहे हैं। सडक़ों की दयनीय हालात से आवागमन प्रभावित हो रहा है।
नगर निगम शहरी क्षेत्र में सीवरेज योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य को लेकर महापौर माधुरी अतुल पटेल व एमआयसी सदस्य व नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव व नगर निगम के इंजीनियरों के साथ शहर मे सीवरेज योजना के अंतर्गत शहर के अमृत योजना 2.0 जहां कार्य चालू करवाने है वहां पर राजघाट सतियारा घाट बालक स्वामी मंदिर आदि स्थलों का निरीक्षण किया।
निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल ने बताया कि बुरहानपुर नगरीय निकाय क्षेत्र मे अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत पुरे शहर मे सीवरेज लाईन डालने का प्लान तैयार किया गया है, योजना को मूर्तरूप देने के लिए अमृत योजना 2.0 योजना को सफलता पूर्वक कार्य को किया जाए। उन्होंने बताया की सर्वप्रथम हम लोग मिलकर सूर्यपुत्री मां ताप्ती नदी को प्रदूषित होने से बचाना है। इसके लिए शहर के 19 छोटे बड़े नालों से का पानी जो ताप्ती मे मिल रहा है उसे सिवरेज लाइन के पाइप में जोडकऱ गंदा पानी बोहरडा स्थित एसटीपी ग्राउंड सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भेजा जाएगा। क्योंकि शहर के गंदे नालों का पानी ताप्ती नदी में ना मिले व ताप्ती नदी स्वच्छ सुंदर पीने योग्य हो सके इसके लिए हम पर प्रयास कर रहे है।
134 किमी लंबी लाइन डलेगी
सीवरेज योजना के नगर निगम द्वारा शहर में 134 किलो मीटर की पाइप लाइन का जाल बिछाया जाएगा। निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल द्वारा बताया अमृत योजना फेस 1 अंतर्गत काम पूरा हो चुका है। सीवरेज के लाइन कार्य के निरीक्षण के दौरान नगर निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल, एमआयसी सदस्य संभाजी सगरे, महेंद्र इंगले, धनराज महाजन, भारत इंगले, एजाज आशरफी, राजेश शिवहरे, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री विशाल मोहे कार्यपालनयंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक यंत्री अशोक पाटिल आदि मौजूद रहे।