17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहपुर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों को क्यों उठाना पड़ा तगारी फावड़ा

अमरावती नदी के तट से निकाला एक गाड़ी कचरा

2 min read
Google source verification
Shahpur's Janapreetidhi, why did social workers take up the shakari shovel

Shahpur's Janapreetidhi, why did social workers take up the shakari shovel

- पत्रिका अमृतम जलम अभियान
- जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों ने उठाया तगारी फावड़ा
शाहपुर. नगर की जीवनदायिनी अमरावती नदी के संरक्षण के लिए शाहपुर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आमजन एकत्रित हुए। आधे घंटे में एक ट्रॉली कचरा निकालकर अमरावती नदी का तट साफ कर दिया। यहां सभी ने एक सूर में नदी के संरक्षण और इसे स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया। अवसर था पत्रिका पेपर के अमृतम जलम अभियान का। पत्रिका पेपर की ओर से सात राज्यों में यह अभियान चलाया जा रहा है। शहर में छह सप्ताह लगातार ताप्ती तट साफ करने के बाद इसके संरक्षण के लिए महापौर अनिल भोसले ने तीस लाख रुपए की घोषण कर काम भी शुरू कर दिया। इसके बाद पत्रिका का यह अभियान अब शाहपुर के अमरावती नदी पर शुरू हुआ। जहां इसकी सफाई नगर के ऐसे लोगों ने की जो शाहपुर के प्रबुद्धजन है।
इन्होंने की सफाई
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामभाउ लांडे, प्रविण टेंभुर्णे, भाजपा मंढल अध्यक्ष वीरंन्द्र तिवारी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष युवराज महाजन, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश बुनगाल, पार्षद विनोद चौधरी, सुनील महाजन, पार्षद संतोष ससाणे, भागवत बुनगाल, प्रदिप धनोते, वामनराव ससाणे, सुभाष अवसरमल, इश्वर वरखेड़े, राजु सोहले, विजय गावंडे, योगेष चौधरी, धर्मेंद्र देशमुख, दिनेश काटोलकर, दिपक महाजन, अनुराग चौधरी ने घाटों की सफाई की। यहां से भारी मात्रा में पॉलिथीन उठाया गया।

यह बोले जनप्रतिनिधि
पत्रिका का अभियान सराहनीय
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामभाऊ लांडे ने कहा कि पत्रिका का यह अभियान बहुत सराहनीय है। जल ही जीवन है और जल के बिना जीवन की परिकल्पना करना भी असंभव है। इस अभियान से लोगों में जागरुकता आएगी। हमारा भी प्रयास नदी को शुद्ध करना है।
जल संरक्षण के लिए करेंगे प्रयास
नगर पंचायत उपभाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण टेंभुर्णे ने कहा कि जल संरक्षण के लिए प्रयास सभी को मिलकर करना होंगे। तभी यह अभियान सार्थक होगा। पत्रिका का यह अभियान से वास्तव में जनता में जागरुकता आएगी। बहुत ही सराहनीय कदम है।
अभी से हमें संभलना होगा
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष युवराज महाजन ने कहा कि अभी से हमें संभलना होगा, तभी हमारी आने वाली पीढ़ी यह प्राकृतिक सौंदर्यी को देख सकेंगे। पत्रिका के इस अभियान से जागरुकता बढ़ेगी। सभी को जल स्त्रोत के संरक्षण को समझना होगा।
जनता में जागरुकता आएगी
भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि पत्रिका के अभियान से जनता में जागरुकता आएगी। सभी को जल के संरक्षण को समझना होगा। अमरावती नदी शाहपुर की मुख्य नदी है। इसके लिए हम गहरीकरण का कदम उठाएंगे।