21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर में शिव पुराण कथा ये होगा खास

- कथा समिति संयोजक अर्चना चिटनीस ने ली प्रेसवार्ता

less than 1 minute read
Google source verification
Shiv Puran story will be special in Burhanpur

Shiv Puran story will be special in Burhanpur

बुरहानपुर. अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर के मुखारविंद से बुरहानपुर में आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा 3 फरवरी से 9 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी।
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस देवों के देव महादेवए भोले बाबा.भगवान शंकर सनातन संस्कृति में व्याप्त समरसता को कैसा सुंदर प्रतिपादित करते हैं। शिवजी की बारात अर्थात सम्पूर्ण प्राणी जगत। जहां सब साथ हो, सब एकात्म हो, सब समरस हो वहीं भोलेनाथ अपनी कृपा बरसाते हैं। कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा श्री शिव महापुराण कथा के माध्यम से समाज को सनातन धर्म, संस्कृति के साथ संस्कारों का ज्ञानवर्धन करेंगे।
श्री शिवमहापुराण कथा समिति अध्यक्ष माधव बिहारी अग्रवाल ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर की आगामी 2024 तक व्यस्तता होने के बावजूद अर्चना दीदी के अथक प्रयासों और गुरूजी की अनुकंपा से बुरहानपुर को इस आयोजन का लाभ मिलने जा रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा अपने भजन, प्रवचन के माध्यम से लोगों को धर्म के सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके प्रवचन में काफी गहरे और अनमोल शब्द होते है। इन्हीं शब्दों का प्रभाव व प्रेरणा से श्रोता शिव भक्ति और आस्था में डूब जाते है। इनकी कथा का श्रवण करते हुए श्रोताओं को अपने सफल जीवन पद्धति के लिए सरल उपायों को अपनाने का मंत्र मिल जाता है। आपकी श्रीराम कथा एवं शिव पुराण कथा सुनकर भक्तजन भावविभोर हो जाते है।