26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर में नारियल के शिवलिंग, दर्शन को लग रही भीड़

- पुरुषोत्तम मास

less than 1 minute read
Google source verification
Shivling of coconut in Burhanpur, crowd is being seen

Shivling of coconut in Burhanpur, crowd is being seen

शिवधाम गुरु योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि भक्त लोग अलग अलग वस्तुओं से आकर परिक्रमा कर सकते है, जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण होगी। श्रावण अधिक मास में भक्ति का फल प्राप्त होगा। शिवलिंग निर्माण में पंडित योगेश चतुर्वेदी सहित गोपाल यदुवंशी, गणेश राकेश चतुर्वेदी एवं रूपेश राठौर सहित ग्राम बहादरपुर की माताओं एवं शिवधाम गुरुजी भक्त मंडल का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

बुरहानपुर. 19 वर्षों बाद श्रावण अधिक मास के दुर्लभ संयोग में शिवधाम बहादरपुर में लगभग 2500 नारियलों से शिवलिंग का निर्माण किया गया है। जिसकी आराधना प्रारंभ हुई, जो एक माह तक चलेगी। जिसमे सैकड़ों भक्त आकर दर्शन लाभ लेंगे।
शिवधाम गुरुजी ने बताया शिवलिंग का पूजन कन्याओं के हाथ से प्रारंभ किया एवं महाआरती की गई जिसमें सैकड़ों भक्त सम्मिलित हुए। शिवधाम गुरु योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि भक्त लोग अलग अलग वस्तुओं से आकर परिक्रमा कर सकते है, जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण होगी। श्रावण अधिक मास में भक्ति का फल प्राप्त होगा। शिवलिंग निर्माण में पंडित योगेश चतुर्वेदी सहित गोपाल यदुवंशी, गणेश राकेश चतुर्वेदी एवं रूपेश राठौर सहित ग्राम बहादरपुर की माताओं एवं शिवधाम गुरुजी भक्त मंडल का भी सहयोग प्राप्त हुआ।