5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की सख्ती के बाद सड़कों पर पसरा सन्नाटा, घरों से नहीं निकले लोग

पीटाई का वीडियों वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
 Silence on the streets after strict police action, people did not leave their homes

Silence on the streets after strict police action, people did not leave their homes

बुरहानपुर. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के बाद कफ्र्यू का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू की तो सड़कों पर सन्नाटा छा गया। लोग अपने घरों से बाहर ही नहीं निकले।सुबह से लेकर दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहने से पुलिस जवान भी टेंट और छांव में बैठकर ड्यूटी करते नजर आए। हालांकि बाजार क्षेत्रों में कुछ लोग अब भी बेवजह घर से निकल रहे हैं।
कफ्र्यू में बेवजह घरों से निकल रहे लोगों पर सख्ती करने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पुलिस अधिकारियों और दलबल के साथ शहर का भ्रमण किया था। इस दौरान सड़कों पर बेवजह घरों से बाहर निकल कर घूम रहे लोगों को पकड़कर पुलिस ने पिटाई भी की थी। शनिवार को लॉकडाउन और कफ्र्यू के बाद पहली बार सड़कों पर लोग वाहन दौड़ाते और पैदल घूमते हुए नजर नहीं आए। जबकि लॉकडाउन घोषित होने के बाद भी लोग इमरजेंसी मेडिकल, अस्पताल और किराना का बहाना बताकर शहर में घूमते नजर आ रहे थे।प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई के बाद लोग अब अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियों
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए कफ्र्यू का पालन नहीं करने और बेवजह घूम रहे लोगों की पीटाई का वीडियों शहर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में कलेक्टर सहित पुलिस अधिकारी और जवान लोगों को घर से बाहर निकलने का कारण पूछने के साथ ही सख्ती करते हुए पुलिस लोगों की डंडों से पीटाई कर रही है। यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अब अपने घरों से बाहर निकलने के लिए डर रहे है।