
बुरहानपुर. शहर के उर्दू स्कूल ( urdu school ) में उस वक्त बवाल मच गया, जब स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ( sports teacher arrest ) ने अपनी ही महिला साथी को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे। महिला ने भी तबियत से टीचर की खबर ली। उसके बाद थप्पड़ और जूते से पिटाई की। इसके बाद स्कूल परिसर में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है। पुलिस भी आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने गई है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
दरअसल, एक गेट के पीछे खड़ी महिला शिक्षक पहले आरोपी शिक्षक को समझाती है। फिर एक थप्पड़ जड़ बोलती है कि किसी की वाइफ से बात करने का ये तरीका है। ऐसे मैसेज करेगा तू। आरोपी दोनों हाथ खड़े किए चुपचाप खड़ा रहा है। महिला शिक्षक बोलती है कि तू अपनी हरकत से बाज आ जा। अगर नहीं आए तो मुंह तोड़ दूंगी। फिर महिला जूती निकालकर युवक के चेहरे पर जड़ देती है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
आरोपी टीचर उर्दू स्कूल में ही खेल शिक्षक है। वहीं महिला भी वहीं शिक्षक है। आरोपी महिला शिक्षक को उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा करता था। जैसे ही इस शिक्षक की करतूत सामने आई आसपास के लोग भी वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे। वहीं, पुलिस ने आरोपी के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं। आरोपी टीचर पुलिसवालों के सामने हाथ जोड़कर माफी देने की मिन्नतें करता रहा।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद उर्दू स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में भी आक्रोश है। वे लोग भी शिक्षक की इस करतूत पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने शिक्षक के विरूद्ध कोई एफआईआर दर्ज करवाई है कि नहीं। क्योंकि पुलिस उसे हंगामे के बाद हिरासत में लिया है।
Published on:
27 Jul 2019 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
