29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर आ रहे सैयदना साहब, दुनियाभर से आएंगे मेहमान

- मौला के दीदार के लिए दुनियाभर से आएंगे 20 हजार समाजजन- दरगाह ए हकीमी में तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
Syedna Saheb coming to Burhanpur, guests will come from all over the world

Syedna Saheb coming to Burhanpur, guests will come from all over the world

बुरहानपुर. बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब एक बार फिर बुरहानपुर की सरजमीं पर तशरीफ ला रहे हैं। सैयदना साहब 15 मई को आएंगे। लंबे समय के इंतजार के बाद सैयदना साहब के आगमन के कार्यक्रम को हरी झंडी मिली है। उनके आगमन के लिए दरगाह ए हकीमी को सजाया जा रहा है। आकर्षक लाइटिंग लगाई जा रही है।
अंजुमन जकवी जमात कमेटी के प्रवक्ता तफजुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि 15 से 18 मई को सैयदना साहब बुरहानपुर में रहेंगे। उनके आगमन की सूचना से बोहरा समाज में जश्न का माहौल छा गया है। खासकर सैयदना साहब दरगाह ए हकीमी में अब्दुल कादर सैयदी हकीमुद्दीन साहब के सालाना उर्स मौके पर आ रहे हैं। सोमवार की सुबह या शाम तक आएंगे। संभावना जताईजा रही है कि खरगोन से कार से प्रस्थान करेंगे। दरगाह ए हकीमी में प्रबंधक शेख शब्बीरभाई, उप प्रबंधक मुस्तफा भाई की कीयादत में दरगाह हकीमी में सैयदना साहब के आगमन की पूरी तरीके से तैयारियां की जा रही है। दरगाह ए हकीमी में लाइटिंग और मेहमानों के आने की व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं।
16 को होगी वाअज
उर्समुबारक पर मंगल की रात संदल होगा। बुधवार के दिन सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच वाअज होगी। आए हुए मेहमानों का भोजन की व्यवस्था दरगाह हकीमी की तरफ से रहेगी। दुनियाभर से करीब 20 हजार मेहमानों के आने की संभावना है।

Story Loader