
Tapti area cleaned, hundreds of people gathered
श्रमदान के महायज्ञ में रविवार को एक बार फिर 500 से अधिक लोगों ने आहुतियां दी। किसी ने तगारी उठाई तो किसी ने फावड़ा और ताप्ती का स्वरूप निखारने के लिए जुट गए। मौका था पत्रिका के अमृतम् जलम् के तहत ताप्ती नदी के सफाई अभियान का।
बुरहानपुर. श्रमदान के महायज्ञ में रविवार को एक बार फिर 500 से अधिक लोगों ने आहुतियां दी। किसी ने तगारी उठाई तो किसी ने फावड़ा और ताप्ती का स्वरूप निखारने के लिए जुट गए। मौका था पत्रिका के अमृतम् जलम् के तहत ताप्ती नदी के सफाई अभियान का। दो घंटे चले श्रमदान में निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव, सहित पार्षद भरत इंगले, अजय बालापुरकर, ताप्ती प्रभात संघ, गायत्री परिवार से मनोज तिवारी, श्री बाल भैरव व्यायाम शला राजेश परदेशी, श्री बालाजी उत्सव समिति से आशीष भगत, पूर्व पार्षद केडी पटेल, खुशी के पल संस्था, शैली कीर, नगर निगम के अफसर, कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे। रविवार को सफाई अभियान ताप्ती के सतियारा घाट पर किया गया।
Published on:
14 May 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
