
Tapti river water reached the filter plant
बुरहानपुर. दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष अनिल भोसले ग्राम बसाड़ में ताप्ती जल आवर्धन योजना अंतर्गत निर्मित फिल्टर प्लांट पर पहुंचकर फिल्टर प्लांट में मां ताप्ती नदी के डेम से पहुंचे जल का पूजन कर दर्शन किए एवं निर्माण कंपनी जेएमसी के अधिकारियों का मिठाई खिलाकर मुंह मिठा किया।
अनिल भोसले ने बताया कि ताप्ती जल आवर्धन योजना का कार्य पहुंचा पुर्णता की ओर है। डेम से फिल्टर प्लांट मे मां ताप्ती का पानी पहुंंच गया है। मेरे महापौर कार्यकाल में मैंने बुरहानपुर में हो रही जल समस्या को देखते हुए मैंने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ध्यान में मैंने यह समस्या बताई। योजना बनाकर मुख्यमंत्री एवं तत्कालीन सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के सहयोग से वल्र्ड बैंक के अधिकारियों तक पहुंचाई। जलावर्धन योजना के लिए हमें वल्र्ड बैंक ने लोन दिया। मैंने 2017 में इस योजना की स्वीकृति मिलते ही जेएमसी कंपनी के माध्यम से हमने बुरहानपुर में पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया एवं डेम एवं फिल्टर प्लांट बनाने के लिए मैंने तत्कालीन कलेक्टर सत्येन्द्र सिंह से बुरहानपुर के ग्राम बसाड़ में भूमि स्वीकृत करवाई। मां ताप्ती नदी के तट पर डेम एवं इंटेकवेल का निर्माण किया गया। डेम से 3 किलोमीटर की दूरी पर फिल्टर प्लांट का निर्माण किया गया।
भोसले ने बताया कि आज मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि फिल्टर प्लांट में मां ताप्ती नदी तट बसाड़ पर बने डेम से पानी पहुंच चुका है। जल्द यह पानी फिल्टर करके बुरहानपुर में निर्मित टंकियों में पहुंचेगा और वहां से हर घर के हर मटके तक पहुचेंगा।
Published on:
06 May 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
