30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्राइबल घोटाले के आरोपी शिक्षक, छात्रावास अधीक्षकों को किया निलंबित

- कलेक्टर ने जारी किए आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
Teachers accused of tribal scam, hostel superintendents suspended

Teachers accused of tribal scam, hostel superintendents suspended

बुरहानपुर. आदिम जाति कल्याण विभाग में करोड़ों की सरकारी राशि गबन मामले में आरोपी बनाए गए शिक्षक, छात्रावास अधीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की सूचना विभागीय अफसरों को देने के बाद कलेक्टर भव्या मित्तल ने निलंबन के आदेश जारी किए। तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। लालबाग पुलिस ने ट्राइबल विभाग घोटाले के प्रकरण ओबीसी विभाग के सहायक संचालक सहित 8 लोगों को आरोपी बनाया है। 5 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर ली है। 3 आरोपी प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे है। पुलिस ने सबसे पहले घोटाले के मास्टरमाइंट पूर्व लेखा शाखा प्रभारी नारायण पाटिल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। बैंक डिटेल के आधार पर करोड़ों रुपए सेल्फ चेक से निकालने वाले भृत्य मनोज पाटिल, देड़तलाई स्कूल प्राचार्य अबरार खान, प्रधान अध्यापक कैलाश पांचाल, सहायक संचालक राजेश तकझरे की गिरफ्तारी की गई। प्रकरण में नाम शामिल होते ही कलेक्टर ने भृत्य, शिक्षक और छात्रावास अधीक्षकों को निलंबित कर दिया। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रवाना ट्राइबल विभाग में लगभग 10 करोड़ की सरकारी राशि का गबन हुआ है। पुलिस जांच में अबतक 4 करोड़ से अधिक की राशि सामने आइ है। जबकि तत्कालीन के सहायक आयुक्त एवं फरार आरोपियों से पूछताछ करने पर यह राशि बढ़ेगी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से कैश राशि भी जब्त की है। घोटाले में फरार चल रहे शिक्षक राजेश सावकारे, नरेंद्र महाजन, भरत सालुंके की गिरफ्तारी के लिए अलग, अलग टीमें बनाई गई है। पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों की लोकेशन तलाश रही है।

Story Loader