बुरहानपुर. जिले की सीएम राइज, मॉडल और उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नवनियुक्त शिक्षकों की पदस्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला शिक्षा अधिकरी कार्यालय में सोमवार को टीम ने शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन कर काउंसलिंग की। सुबह 11 से शाम तक कार्यालय में ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन के माध्यम से अफसरों ने काउंसलिंग की।
ॅलोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने जिले के शिक्षकों की सूची जारी की थी।जिसमें नवनियुक्त शिक्षकों के नाम शामिल थे, जो दो साल पहले आयोजित परीक्षा पास कर चयनित हुए। सभी को जिले की सीएम राइज स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय के साथ मॉडल स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थापना की जाएगी। जिलास्तर पर डीइओ संतोषसिंह सोलंकी, शाहपुर सीएम राइज प्राचार्य सैयद अतिक अली एवं अन्य अफसरों की टीम बनाई गई। संस्कृत,पर्यावरण अध्ययन और गणित विषय के शिक्षकों के नाम शामिल हैं। अतिशेष व्यायाता, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग की गई।