30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

युवक ने खुद को गोली मारकर बनाई फिल्मी कहानी, ऐसा हुआ खुलासा

- पांगरी फाटे की घटना

Google source verification


बुरहानपुर. खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम पांगरी फाटे युवक ने स्वयं को गोली मारकर पुलिस से बचने के लिए फिल्मी कहानी तैयार की। लेकिन आसपास के लोगो से पूछताछ और संदेह के आधार पर पुलिस ने घायल युवक से ही सच कबूल करवा लिया।
पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात करीबन 8 बजे की है। एक व्यक्ति पांगरी फांटे पर गोली लगने से घायल होने की सूचन मिली थी। गोली चलने की घटना की तस्दीक व जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि घायल युवक ने अवैध पिस्टल से खुद को ही गोली मारी है। पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए फिल्मी की तरह कार से अज्ञात बदमाशों द्वारा उतरकर गोली मारने की मनगढ़त कहानी बनाई थी। पिस्टल को छुपा दिया था। जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया। युवक का नाम प्रवीण पिता अशोक गायकवाड़ निवासी खकनार है। युवक द्वारा अवैध हथियार रखने एवं लाने ले जाने का अवैध कार्य करने पर खकनार पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। घायल को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।