27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

1900 किलोमीटर साइकिल चलाकर मां वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटे ये युवा

आस्था

Google source verification

बुरहानपुर. जिले के खकनार तहसील क्षेत्र के ग्राम तुकइथड़ से 18 युवकों का जत्था 1900 किलोमीटर दूर साइकिल यात्रा से मां वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटा। बता दे ग्राम तुकईथड़ से 1900 किमी दूर बीते कई वर्षों से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए युवा साईकिल से जाते हैं। इस वर्ष भी 30 सितंबर को साइकिल यात्रा ग्राम तुकईथड़ से रवाना हुई थी, यह यात्रा 14 अक्टूबर को कटरा पहुंचकर समाप्त हुई। भक्तों ने 1900 किलोमीटर का सफर तय कर माता वैष्णो देवी पर ध्वजा चढ़ाया। यात्रा के दौरान इस साइकिल यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। यह 18 युवाओं का जत्था 17 अक्टूबर मंगलवार को ग्राम तुकईथड़ वापसी पहुंचा। यात्रा सफलता पूर्ण कर लौटने पर ग्राम में युवाओं का स्वागत किया गया। मां वैष्णो देवी के दरबार तक इस साइकिल यात्रा में शुभम बाविस्कर, हिमांशु पांडे, विशाल ढोले, शिव निंबोरकर, शशांक वर्मा, अक्षय महाजन, शुभम मोर, गोलू चौधरी, राम गोपाल, शुभम चौहान के साथ आदि युवा शामिल थे।