
This video of Transport Minister is special for Burhanpur, going viral
- इंदौर में परिवहन मंत्री के बयान से यहां भी राहत
- भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू
बुरहानपुर. इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस हाईवे से बुरहानपुर भी जुड़ेगा। चार दिन पहले इंदौर आए परिवहन मंत्री के बयान के बाद यहां भी राहत है। यह हाईवे 15 हजार करोड़ का है, जिसमें 768 किमी की सड़क मप्र से खंडवा, बुरहानपुर से होकर जलगांव से नांदेड़ होकर महाराष्ट्र तेलंगना तक जाएगी। इसमें बुरहानपुर से इच्छापुर तक की सड़क भी बनेगी।
परिवजन मंत्री नितिन गड़करी का दिया गया बयान का वीडियो बुरहानपुर में भी तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि 768 किमी की सड़क इंदौर तेजाजीनगर से शुरू होकर खरगोन, बलवाड़ा से धनगांव से बोरगांव से बुरहानपुर, इच्छापुर से जलांव के मुक्ताईनगर से होते हुए आगे जाएगी। अभी बोरगांव से धनगांव का काम लगभग पूरा होने में है। इसके बाद बोरगांव से आगे बुरहानपुर तक मुक्ताईनगर तक का प्रोजेक्ट होगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू हो गया है। इसका काम नेशनल हाईवे आथॉरिटी ऑफ इंडिया काम करेगी।
आगे ऐसी है प्रक्रिया
बोरगांव बुजुर्ग से मुक्ताईनगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-753 एल के फोरलेन निर्माण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अधिसूचना जारी कर दी है। बोरगांव से मुक्ताईनगर तक कुल 77 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण किया जाना है। इसमें बुरहानपुर जिले की कुल 9 ग्राम पंचायत व एक नगर परिषद की जमीन जाएगी। यह फोरलेन ग्राम झिरी, जैनाबाद, खड़कोद, सुखपुरी से गुजरेगा। लंबी दूरी के भारी वाहन शहर से 11 किमी पहले डायवर्ट होंगे और 13 किमी दूर से निकल जाएंगे। ऐसे में झिरी, निंबोला से शाहपुर तक दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसके आगे रोड शाहपुर से मिलकर इच्छापुर होते हुए महाराष्ट्र की ओर निकलेगा।
यहां होगा फोर.लेन निर्माण
नया फोरलेन 3 हिस्सों में बनेगा। पहले हिस्से में बोरगांव बुजुर्ग से झिरी तक, दूसरा हिस्सा जैनाबाद, खड़कोद, मानसुगांव, सुखपुरी व तीसरा हिस्सा शाहपुर, दापोरा, चापोरा, इच्छापुर से भोटा तक बनेगा।
- हैदराबाद एक्सप्रेस हाईवे धनगांव-बोरगांव के आगे बुरहानपुर से होकर इच्छापुर होते हुए महाराष्ट्र की ओर निकलेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
- वीके खरे, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचए
Published on:
28 Feb 2022 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
