22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

बुरहानपुर का यह युवक दुबई में मचा रहा धूम

- अब फिल्म फेयर अवार्ड तक पहुंचा- पहली बार इस अवार्ड में रियल स्टेट कैटेगरी भी शामिल

Google source verification

बुरहानपुर. दुबई की बड़ी रियल स्टेट कंपनी में जॉब का ऑफर आया तो कर्जा लेकर जॉब करने पहुंच गया। यहां आकर पता चला की जो वेतन मिल रहा है उसमें घर चलाना मुश्किल है। फिर भी पास में जो सोने की अंगूठी थी वह बेची। आगे बढ़ा और खुद ने प्रोपर्टी बेचने का काम शुरू किया और पांच साल में बड़ा मुकाम हांसिल कर कई देशों तक कारोबार फैलाया। आज यह युवक फिल्म फेयर अवार्ड के करीब जा पहुंचा।
हम बात कर रहे बुरहानपुर के शनवारा निवासी टेलरिंग का काम करने वाले रविंद्र कुमार शाह के बेटे विनय शाह की। महज 29 साल की उम्र में विनय ने दुनिया के कई देशों में रियल स्टेट के क्षेत्र में अपना कारोबार फैला दिया। लेकिन उनकी खुशी दोगुनी तब हुई जब उन्हें पता चला की फिल्मी सितारों का सबसे बड़ा अवार्ड फिल्म फेयर अवार्ड में इस बार रियल स्टेट कैटेगरी भी रखी गई है और उसमें उनका नाम टॉप पांच में आ गया।
वोट मांगने की कर रहे अपील
विनय शाह का नाम टॉप पांच में आने के बाद अब आगे बढऩे के लिए ऑनलाइन वोटिंग फिल्म फेयर अवार्ड के लिए तय कर दी गई। इसके लिए ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा वोट मिलने के बाद ही विनय को यह अवार्ड मिलेगा। 24 मई से इसके लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 31 मई को दुबई में ही होने वाले फिल्म फेयर अवार्ड में टॉप 1 पर रहने वाले का नाम घोषित किया जाएगा।

पुना से दुबई में लगाई छलांग
विनय ने बताया कि उनके पिता पहले टेलर का काम करते थे। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर रही। पुना से एमबीए कर वहीं पर दो साल ऑटोमोबाइल कंपनी में जॉब किया। 2018 में दुबई की रियल स्टेट कंपनी में जॉब का ऑफर आने के बाद वहां चला गया। यहां बहुत समस्या भी गई। कई लोगों ने धोखा भी दिया। हिम्मत नहीं हारी आगे बढ़ा और रियल स्टेट का कारोबार शुरू कर आगे बढ़ता गया। आज उनकी खुद की न्यू हाइट रियल स्टेट एलएलसी कंपनी संचालित करते हैं।