
उतांबी पहुंचे एसडीईएफओ।
बुरहानपुर. धूलकोट क्षेत्र के आदिवासी किसानों से लघुवनोपज खरीदने के लिए वन विभाग ने रेट लिस्ट लगाने में देरी कर दी। अब तक कई आदिवासियों ने दुकानदारों को चारोली की गुठलियां सस्ते दाम 75 से 78 रुपए में बेच दी, जबकि शासकीय रेट 130 रुपए घोषित किया गया। लघुवनोपज संग्रहण करने के लिए वन अधिकारी उतांबी पहुंचे।
मंगलवार को वन परिक्षेत्र उतांबी में 111 क्विंटल बहेड़ा, 3 क्विंटल महुआ की खरीदी हुई। एसडीईएफओ आइएस गाड़रिया, असीर रेंजर गोपाल सिंह ने बताया कि ग्राम उतांबी में महुआ, बहेड़ा, आंवला, चारोली के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। जंगल में पेड़-पौधों को नष्ट नहीं करते हुए अपनी जमीन पर आमदनी वाले पौधे लगाकर रुपए कमाएं। आंवला, बहेड़ा, आम, आमरूद, चीकू सहित अन्य पौधे लगाकर आदिवासी किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं । यहां पर किसानों के लिए सरकारी खरीदी रेट भी लगाया गया। इस दौरान डिप्टी रेंजर कैलाश भालसे, वन रक्षक नरेंद्र पटेल, समिति प्रबंधक संजय गाठे, अयूब रेहमान, बिरबल, गोरेलाल, मेहताब, इकबाल खान सहित ग्रामीण मौजूद थे।
आदिवासी किसानों के लिए जारी हुए रेट
लघुवनोपज संग्रहण के लिए प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी संघ समिति धूलकोट की ओर से रेट लिस्ट लगाई गई। चार गुठली 130, पलास लाख 150, कुसुम लाख 230, हर्रा 20, बहेड़ा 25, बेल गूदा 30, चकोड बीज 20, शहद 225, महुआ बीज 35, महुआ फूल 35, करंज बीज 40, नीम बीज 30 रुपए प्रति किलो मिलेगा। एसडीईएफओ आईएस गाड़रिया ने कहा कि गांव में किसानों से खरीदी करने वाले दुकानदार पहले अपना पंजीयन कराएं। बिना पंजीयन खरीदी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Published on:
11 Jun 2020 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
