बुरहानपुर. शाहपुर के विश्वसुधा मंगल परिसर के पास स्थित सप्तश्रृंगी टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग के चपेट लाखों रुपयों की टेंट सामग्री जलकर खाक हो गई। घटना बुधवार रात 8.30 बजे की है। टेंट व्यवसाय संतोश सोनावणे के टेंट हाउस में शार्ट सर्किट की चिंगारियां आगजनी में तब्दील हो गई। आग से की आस पास के रहवासियों में हडक़ंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। फायर फाइटर की मदद से आग की लपटों पर काबू पाया गया, लेकिन टेंट सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है।