20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर में पानी, पानी, रात भर से जारी रिमझिम

- शहर में जलजमाव से दिक्कतें

less than 1 minute read
Google source verification
Water, water in Burhanpur, drizzle continues overnight

Water, water in Burhanpur, drizzle continues overnight

बुरहानपुर. शहर में मानसून की जोरदार दस्तक हुई है। लगातार तीन दिनों से रुकरुक कर बारिश का दौर जारी है। मानसून की शुरुआती दौर में ही पिछले सालों का भी रिकॉर्ड टूट गया है। लगातार बारिश से ताप्ती नदी का भी जल स्तर बढ़ गया है।
जिले में अब तक 308 .7 मिमी वर्षा दर्ज
बुरहानपुर. सहायक अधीक्षक भू.अभिलेख के मुताबिक 11 जुलाई को बुरहानपुर तहसील में 11.4 मिमी, नेपानगर तहसील में 32.0 मिमी वर्षा व खकनार तहसील में 17 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार कुल अब तक जिले में 308 .7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 202.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
शनवारा हो जाता है लबालब
तेज बारिश के बाद शनवारा चौराहे पर जलजमाव की स्थिति बन जात है। यह समस्या नासूर बनकर खड़ी है। हर बार बारिश में यहां समस्या बनती है। गनीमत यह है कि दो पहिया वाहन सुभाष स्कूल वाले रास्ते से निकलकर बस स्टैंडपहुंच जाते हैं। लेकिन लोडिंग वाहनों के पहिये थम जाते हैं। दो दिन पूर्व भी हुई तेज वर्षा के बाद शनवारा में
यह होनी है बोवनी-
खरीफ फसल में कपास, सोयाबीन, ज्वार, उड़द, मुंग, अरहर, और धान की बोवनी होना है।