script5 Rules related to banking finance change from today, know details | आज से बदल गए हैं बैंक और पैसे से जुड़े ये नियम, गलती होने पर देनी होगी पेनल्टी | Patrika News

आज से बदल गए हैं बैंक और पैसे से जुड़े ये नियम, गलती होने पर देनी होगी पेनल्टी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 01, 2021 08:36:05 am

इन नियमों के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है।

money_currency.jpg
नई दिल्ली। आज एक अगस्त के साथ ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े कई नियम बदल गए हैं। इनके चलते आम आदमी की जेब पर बड़ा असर पड़ेगा। बहुत संभव है कि किसी नियम की अवहेलना करने पर आपको पेनल्टी भी चुकानी पड़ जाए इसलिए इन सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.