scriptHaryana Cut Electricity Rates By 37 Paise Per Unit, CM Manohar Lal Khattar Announced | हरियाणा: बिजली दरों में प्रति यूनिट 37 पैसे की कटौती, CM मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा | Patrika News

हरियाणा: बिजली दरों में प्रति यूनिट 37 पैसे की कटौती, CM मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 31, 2021 10:58:49 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Haryana Cut Electricity Rates: हरियाणा के लोगों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली दरों में 37 पैसे प्रति यूनिट की कमी करने की घोषणा की।

electricity_rate_cut.jpg
Haryana Cut Electricity Rates By 37 Paise Per Unit, CM Manohar Lal Khattar Announced

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को बिजली दरों में कटौती की घोषणा की। बिजली दरों में प्रति यूनिट 37 पैसे की कटौती की गई है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा 'डिस्कॉम ने बेहतर योजना और शेड्यूलिंग के कारण पिछले वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान लगभग 46 पैसे प्रति यूनिट की औसत बिजली खरीद लागत में पर्याप्त कमी हासिल की है। यह एचईआरसी द्वारा किए गए एफएसए गणना में भी परिलक्षित हुआ है जहां एफएसए नकारात्मक है। इसलिए, विशेष रूप से कोविड समय के दौरान उपभोक्ताओं को इसका लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं से लिए जा रहे 37 पैसे एफएसए को माफ करने का फैसला किया है।“

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.