28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के 6 राज्यों में 8 हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, 6000 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश के छह राज्यों में आठ हाइवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इन मेगा प्रोजेक्ट्स के निर्माण पर 6,000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raghuveer singh

Feb 20, 2016

highway projects

highway projects

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश के छह राज्यों में आठ हाइवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इन मेगा प्रोजेक्ट्स के निर्माण पर 6,000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

जानकारी के अनुसार मंत्रालय 34,000 करोड़ रु. के 37 प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दे चुका है। ये प्रोजेक्ट पंजाब, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उड़िसा के लिए प्रस्तावित हैं।

सचिव संजय मित्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 350 किलोमीटर लंबाई की आठ परियोजनाओं को अब तक मंजूरी दी है। इनमें से छह का काम ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) तरीके से और दो को हाइब्रिड एन्यूटी तरीके से किया जाएगा।

हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण तथा बनाओ, चलाओ और सौंप दो का मिला-जुला रूख है। इसमें सरकार तथा निजी कंपनी दोनों की परियोजना में भागीदारी होती हैं।


मंत्रालय डेढ़ लाख पुलों की डिजिटल मैपिंग भी करवाएगा। देश में अभी तक करीब 50,000 पुलों की मैपिंग हुई है। मैपिंग से पता चलता है कि ये पुल भारी मशीनरी ले जाने लायक हैं या नहीं। अभी भेल जैसी कंपनियों को यह डाटा हासिल करने के लिए 50 लाख रुपए तक की फीस भरनी पड़ती है।


ये भी पढ़ें

image