
Aadhaar Card
Aadhaar Card : मौजूदा समय में देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। आज के समय में आधार कार्ड के बिना सरकारी और गैर सरकारी काम अधूरे रह जाते हैं। वर्तमान में आधार कार्ड एक गरीब के लिए जितना जरूरी है, उतना ही अमीरों के लिए भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी है। आज अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है, तो वह सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकता। किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर (Aadhaar Card Mobile Number Link) और बैंक खाता (Aadhaar Card Bank Account Link) जुड़ा होना बहुत आवश्यक है।
आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक:—
अगर किसी व्यक्ति का आधार मोबाइल या बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहीं है, तो उनको कई परेशानियां उठानी पड़ती है। साथ ही कई बार उनको नुकसान भी उठाना पड़ता। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक है या नहीं यह आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आसानी से चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें ऑफलाइन स्टेटस:—
आपका आधार कार्ड बैंक से जुड़ा हुआ है या नहीं इसके लिए ऑफलाइन मोड़ से पता लगा सकते है। नीचे बताए स्टेप को फोलो कर चेक कर सकते है।
— सबसे पहले अपने फोन में *99*99# के नंबर डायल करें।
— इसके बाद फोन की स्क्रीन पर आधार लिंक का स्टेटस का विकल्प आएगा।
— इसको पढ़कर आपको 1 नंबर को दबाना होगा।
— अब आपके फोन में आधार के 12 नंबर दर्ज करें और सेंड पर क्लिक करें।
— इसके बाद स्क्रीन पर आधार नंबर सहीं होने के लिए कन्फर्म करना होगा।
— अब 1 लिखकर सेंड का बटन दबाए
— थोड़ी देर बाद फोन में एक नोटिफिकेशन आएगा।
— इस नोटिफिकेशन में दिखेगा कि आपका आधार किस बैंक खाता से लिंक है।
ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस:—
— सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
— होम पेज पर MY ADHAR के सेक्शन पर जाकर चेक आधार और बैंक लिंकिंक स्टेटस पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार के 12 अंक दर्ज करें।
— अब सिक्योरिटी कोर्ड दर्ज करने के बाद सेंट ओटीपी पर क्लिक करें।
— आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसको दर्ज कर लॉगिन करें।
— इसके बाद स्क्रीन पर आधार बैंक लिंक की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
Published on:
19 Dec 2021 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
