
Aadhaar Card
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड ने विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा प्रदान करके हमारे जीवन को आसान बना दिया है। आधार कोई पहचान दस्तावेज नहीं बल्कि यह विभिन्न सेवाओं के लिए हमारा एकमात्र समाधान है। हालांकि, चीजों को करने में आसानी के साथ, आपके विवरण के दुरुपयोग की चिंता भी आती है। कई बार गलती से हमारा आधार कार्ड दूसरों के पास चला जाता है या खो जाता है। इसके बाद कोई भी उसका गलत उपयोग कर सकते है। आप यह जान सकते है कि आपका आधार कार्ड का इस्तेमाल प्रमाण के तौर पर कब और कहां हुआ।
जानिए आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल:—
— सबसे पहले आप https://resident.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
— होमपेज के तीसरे कॉलम में नीचे से तीसरा लिंक आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री के पर क्लिक करें।
— इस नए पेज पर आप अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड भरें।
— इसके बाद 'Generate OTP' पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, घर बैठे ऐसे लगाएं पता
— Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा।
— ओटीपी दर्ज करने के बाद कुछ और विकल्प नजर आएंगे।
— इनमें सूचना की अवधि और ट्रांजैक्शंस की संख्या बतानी होगी। अपना OTP भरने के बाद 'Submit' पर क्लिक करें।
— ऑथेंटिकेशन अनुरोध की तारीख, समय और प्रकार पता चल जाएगा।
— हालांकि यहां पर आपको यह पता नहीं चल पाएंगा कि अनुरोध किसने किया है।
बैंक खाते को आधार से करें लिंक:—
आप अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। अगर आपने अभी तक बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो करवा लीजिए वरना आपको लेनदेन से संबंधित कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है। आप बैंक जाकर अपने अकाउंट को आधार से लिंक करा सकते है या इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल भी इसके लिए कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अगर आप लिंक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट पर लॉग इन कीजिए और 'अपडेट आधार' लिंक पर क्लिक करे।
यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card Update : आपका आधार असली है या नकली, घर बैठे ऐसे लगाए पता
Published on:
10 Oct 2021 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
